धनबाद: अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन का जिला सम्मेलन गांधी सेवा सदन में संपन्न हुआ. सम्मेलन के मुख्य अतिथि डॉ विजय प्रकाश, राष्ट्रीय मंत्री सह झारखंड प्रभारी ने वैश्य समाज के अग्रज एवं माता लक्ष्मी की तसवीर पर माल्यार्पण कर सम्मेलन की शुरुआत की.
श्री प्रकाश ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि वैश्य सम्मेलन सामाजिक हितों के प्रति कटिबद्ध है. इसके लिए राष्ट्रीय समिति ने भ्रूण हत्या रोकने एवं निश्शक्तों को कृत्रिम अंग उपलब्ध कराने के लिए कार्यक्रम किया. भविष्य में यह कार्यक्रम पूरे देश में कराने की योजना है.
झारखंड में 40/ आबादी वैश्यों की है. देश में 30/. आबादी रहने के बाद भी हमारा राजनैतिक एवं सामाजिक अधिकार नही मिल पाया है. जिसका एक मात्र कराण है हम अभी तक पूर्ण रूप से संगठित नही हो पाये हैं. वैश्य बंधु संगठित हो. आजीवन सदस्य बनें. सम्मेलन को डॉ केपी गुप्ता, डॉ सुभाष गुप्ता, रंजीत सोनी ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर जिला समिति द्वारा अतुल वैभव, निधि अग्रवाल, प्रतिक गनेरीवाल, अमिता रक्षिता को सम्मान पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. मौके पर सुशील कुमार, पीएल बरनवाल, केदार प्रसाद बरनवाल, गणोश प्रसाद, केपी स्वर्णकार, सांवरमल पोद्दार, हरिलाल साव, रामनरेश साव, वीरेंद्र प्रसाद, उमेश नारायण प्रसाद, आनंद कुमार जैन, आदिश कुमार जैन, डॉ अरूण कुमार अग्रवाल, विजय कुमार बरनवाल, सुशीला देवी, चंद्रावती देवी आदि उपस्थित थीं.