धनबाद: दो हजार नि:शक्त स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप मिलेगी. इसमें नेशनल फंड के तौर पर 500 स्टूडेंट्स एवं ट्रस्ट फंड के तौर पर 1500 स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप मिलनी है. यह स्कॉलरशिप नेशनल हैंडीकैप्ड फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एनएचएफडीसी) की ओर से दी जायेगी. नेशनल स्कॉलरशिप उच्च शिक्षा/ प्रोफेशनल या तकनीकी पढ़ाई के लिए दिया जायेगा. इसके लिए 31 अगस्त तक आवेदन किया जा सकता है, जबकि स्कॉलरशिप शैक्षणिक वर्ष में एक बार प्रदान किया जायेगा. आवेदक अपने संस्थान प्रमुख की अनुशंसा से अपने आवेदन की हार्ड कॉपी भेज सकते हैं.
स्कॉलरशिप के तौर पर एक हजार रुपये प्रतिमाह हॉस्टलर्स एवं सात सौ रुपये प्रतिमाह स्नातक एवं उससे उच्च स्तर के प्रोफेशन कोर्स के लिए दिया जायेगा. जबकि सात सौ रुपये प्रतिमाह एवं हॉस्टलर्स एवं चार सौ रुपये प्रतिमाह डिप्लोमा या सर्टिफिकेट स्तर के कोर्स के लिए दिया जाना है.
इसके लिए आवेदक के अभिभावक की सालाना कमाई एक लाख 80 हजार रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए. साथ ही आवेदक को किसी अन्य माध्यम से कोई स्कॉलरशिप नहीं मिल रही हो. वहीं ट्रस्ट फंड के तौर पर एक हजार स्कॉलरशिप डिग्री एवं पोस्ट ग्रेजुएट स्तर के प्रोफेशनल एवं तकनीकी कोर्स के लिए दिये जायेंगे.