धनबाद: झारखंड प्रदेश शिक्षा मित्र/पारा शिक्षक संघ जिले के सभी छह विधायकों को सम्मानित करेगा. यह निर्णय गुरुवार को जिलाध्यक्ष अश्विनी सिंह की अध्यक्षता में गोल्फ ग्राउंड में हुई बैठक में लिया गया. श्री सिंह ने बताया कि नयी सरकार व विधायकों के समक्ष संघ अपनी मांगों को रखेगा.
प्रदेश उपाध्यक्ष प्रसन्न कुमार सिंह ने कहा कि 18 जनवरी को संघ विधायकों को सम्मानित करेगा. कार्यक्रम में हम अपनी समस्याएं रखेंगे.
पारा शिक्षक मुखिया से अनुपस्थिति विवरणी पर हस्ताक्षर नहीं करायेंगे और अगर मानदेय रोका गया तो अनिश्चितकालीन अनशन पर चले जायेंगे. हम पंचायती राज के विरोधी नहीं हैं, बस लालफीताशाही बरदाश्त नहीं करेंगे. मौके पर जिला सचिव शेख सिद्दीकी, निसार अहमद, जितेन कुमार दे, रूपेश, अयूब अंसारी, धनंजय चौधरी, उत्पल चौबे, मनोज राय, हासीम, लखन प्रसाद साव आदि मौजूद थे.