फोटो ज्योतिसंवाददाता. धनबादगुरुवार को शहर के स्कूलों में भी क्रिसमस की धूम रही और बच्चे मस्ती के मूड में दिखे. बापूनगर स्थित गुड मॉर्निंग प्ले स्कूल में बच्चों ने केक काट कर प्रभु यीशु का जन्मदिन मनाया. यहां सभी टीचर्स व बच्चों ने मोमबत्ती जला कर प्रार्थना की. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम से बच्चों ने सबका मन मोह लिया. बच्चों ने मुझे माफ करना ओ साईं राम, सबसे पहले लूंगा मम्मी-डैडी का नाम…, ढोल बाजे ढोल बाजे…’ एवं बम बम भोले मस्ती में डोले… आदि गानों ने डांस किया. गुगल रेस आदि खेलों का भी बच्चों ने आनंद उठाया. मौके पर प्राचार्या यू चौबे, शिक्षिका रूमा, काकोली व मीनू राज आदि मौजूद थीं.बच्चों ने मनायी क्रिसमस, मिले चॉकलेट व उपहारविज्ञापन विभागधनबाद. बेकारबांध स्थित लिटिल ऑर्किड प्ले स्कूल में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने केक काट कर क्रिसमस मनायी. सांता क्लॉज ने बच्चों के साथ ढेर सारी मस्ती की और चॉकलेट बांटे. इस दौरान स्कूल प्रबंधन की ओर से बच्चों को खिलौने, मिठाइयां एवं चॉकलेट बांटे गये. क्रिसमस पर सांता ने बांटे चॉकलेटधनबाद. बचपन प्ले स्कूल व एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल में भी क्रिसमस पर सांता क्लॉज ने बच्चों के बीच चॉकलेट व मिठाइयां बांटी. मौके पर निदेशक शोभा रानी प्रसाद, डीएन प्रसाद, सत्यप्रकाश, उप प्राचार्या महिमा ओझा, पिंकी ओझा, दीपा रानी, विद्या सिन्हा, अंजु तनवर, शालिनी, रूपा सिंह आदि मौजूद थीं.
BREAKING NEWS
स्कूलों में क्रिसमस की धूम, मस्ती के मूड में बच्चे
फोटो ज्योतिसंवाददाता. धनबादगुरुवार को शहर के स्कूलों में भी क्रिसमस की धूम रही और बच्चे मस्ती के मूड में दिखे. बापूनगर स्थित गुड मॉर्निंग प्ले स्कूल में बच्चों ने केक काट कर प्रभु यीशु का जन्मदिन मनाया. यहां सभी टीचर्स व बच्चों ने मोमबत्ती जला कर प्रार्थना की. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम से बच्चों ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement