बोलीं विधायकों की पत्नीधनबाद. अम्मा की बात आज सच साबित हो गयी. अम्मा यानी मेरी सास सावित्री देवी. जब वह आखिरी सांस ले रही थी, तभी उन्होंने जाते-जाते दो शब्द कहे थे ‘बीजेपी की जय’. यह बात सच साबित हुई. आज भी उनका आशीर्वाद हमारे साथ है. यह कहना है धनबाद के नवनिर्वाचित भाजपा विधायक राज सिन्हा की पत्नी विनीता सिन्हा का. उन्होंने कहा : मुझे बहुत खुशी हो रही है. बहुत अच्छा महसूस हो रहा है. मैं अपनी खुशी को जाहिर नहीं कर पा रही हूं. हम लोगों ने जितनी उम्मीद की उससे कहीं ज्यादा लोगों का प्यार मिला. उन्होंने बहुत स्ट्रगल किया, तभी टिकट मिला. वे हमेशा से अपने राज्य के लिए कुछ करना चाहते थे. वैसे तो मैं भागलपुर में अपने दोनों बच्चे आदित्य प्रधान और श्रेया राज के साथ रहती हंू. राजनीति में सिन्हाजी का साथ पूरे परिवार ने दिया. जीत में हमारे भइया (डॉ एके सिन्हा) और भाभी का बहुत बड़ा योगदान है. मैं जानती हूं वो एक विधायक होने के नाते अपने आप को समर्पित कर जनता की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे. वो शुरू से कर्मठ हैं. मैं उनसे बस इतना चाहती हूं कि पति होने के नाते अपना पदभार को संभालते हुए हमे भी टाइम दें. एक बात और कहूंगी कि जब से नॉमिनेशन हुआ है तब से वो ज्यादा से ज्यादा चार घंटे सोया करते हैं. सुबह पांच बजे से ही अपने काम लग जाते हैं और रात दो बजे तक अपने काम में लगे रहते हैं. खुद से ही एक-एक फोन रिसीव करते हैं. सभी से मिलना सबकी बातों को सुनते हैं. लेकिन इतने बिजी शिड्यूल में भी पूजा करना नहीं भूलते. अम्मा और भगवान के आशीर्वाद से आज यहां तक पहंुचे हैं.
जनता की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे : विनीता सिन्हा
बोलीं विधायकों की पत्नीधनबाद. अम्मा की बात आज सच साबित हो गयी. अम्मा यानी मेरी सास सावित्री देवी. जब वह आखिरी सांस ले रही थी, तभी उन्होंने जाते-जाते दो शब्द कहे थे ‘बीजेपी की जय’. यह बात सच साबित हुई. आज भी उनका आशीर्वाद हमारे साथ है. यह कहना है धनबाद के नवनिर्वाचित भाजपा विधायक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement