धनबाद: गरमी के साथ-साथ बिजली संकट भी बढ़ता जा रहा है. अभी दो दिनों से धैया, हीरापुर , पीएमसीएच और पॉलिटेक्निक रोड सहित अन्य क्षेत्रों में बिजली रात के दस बजे कटती है तो 12 बजे लौटती है. इस बाबत पूछे जाने पर बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि डीवीसी लोड शेडिंग कर रहा है. पहले रात के साढ़े आठ बजे से साढ़े नौ बजे तक बिजली कटती थी.
दिन में जब-तब बिजली कट जा रही है. इधर आमघाटा क्षेत्र में जंपर कट जाने से शाम छह बजे से रात साढ़े नौ बजे तक बिजली गुल रही. मनईटांड़ क्षेत्र में भी वही हाल है. वहां के सहायक अभियंता ने राजेश कुमार मंडल ने बताया कि डीवीसी ही लोड शेडिंग कर रहा है. बोर्ड की ओर से कोई दिक्कत नहीं है.
क्या कारण है लोड शेडिंग का : इधर डीवीसी पुटकी के अधीक्षण अभियंता विवेक रस्तोगी ने बताया कि डीवीसी ने लोड शेडिंग बंद कर दिया है लेकिन सोमवारऔर मंगलवार को मेजिया और अंडाल पावर प्लांट में जेनरेशन कम हो जाने के कारण चंद्रपुरा से वहां बिजली भेजी जा रही है इसीलिए यहां लोड शेडिंग करना पड़ रहा है. जेनरेशन ठीक होते ही स्थिति सामान्य हो जायेगी.
धनबादत्नबिजली संकट के खिलाफ आजसू ने तय कार्यक्रम के अनुसार गुरुवार को बिजली कार्यालयों पर धरना दिया. 10 मई को धनबाद बंद का फैसला लिया गया है. करकेंद विद्युत कार्यालय व मनईटांड़ सब स्टेशन पर आजसू कार्यकर्ता धरना पर बैठे.
झरियात्न आजसू नगर कमेटी ने विद्युत सब स्टेशन बिहार बिल्डिंग झरिया के समक्ष धरना दिया. अध्यक्षता शिव राज साव ने की. संचालन दीपक अग्रवाल ने किया.
बरवाअड्डा: बरवाअड्डा स्थित बिजली कार्यालय के समक्ष भी दिलीप चौधरी की अध्यक्षता में धरना दिया गया. मौके पूर्व जिलाध्यक्ष गोपाल महतो दिलीप चौधरी आदि थे.
निरसा: कन्हाई दास ने अपने समर्थकों के साथ गुरुवार को विद्युत कार्यालय का घेराव किया. मौके पर अनिरुद्ध ठाकुर, दीनू पांडेय, अशोक दास, स्वरूप चौधरी, मनोज, पानेदास, शाहिद अंसारी, लतीफ अंसारी उपस्थित थे.
फुलारीटांड़: आजसू ने गणोशपुर विद्युत सब स्टेशन कार्यालय के समक्ष धरना दिया. मौके पर पार्टी की केंद्रीय सदस्य सह जिला परिषद सदस्य सुमेधा राजलक्ष्मी, जयकुमार साहु, रामाशंकर तिवारी आदि थे.
गोमो : जिला परिषद उपाध्यक्ष संतोष कुमार महतो के नेतृत्व में विद्युत कार्यालय गोमो के समक्ष धरना दिया गया. मौके पर रमेश दास, अनूप कुमार, बैद्यनाथ दास, रामचंद्र ठाकुर, विनोद नायक, रवि कुमार, कमांडर मौजूद थ़े.