धनबाद: पाकिस्तान जेल में हमले से सरबजीत सिंह की हुई मौत से नाराज बजरंग दल के समर्थकों ने आज पाकिस्तान सरकार का झंडा जलाया. गुरुवार को रणधीर वर्मा चौक पर ‘ पाकिस्तान मुर्दाबाद, भारत सरकार होश में आओ..’ के नारे लगा कर केंद्र सरकार के खिलाफ भी भड़ास निकाला. प्रदर्शन का नेतृत्व बजरंग दल के प्रांत संयोजक मृत्युंजय सिंह, जिला संयोजक विक्की सिंह, सह संयोजक लल्लू तिवारी ने किया.
कहा मनमोहन सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए. कार्यक्रम में सुमिता माली, रवि कुमार, शेट्टी गोप, पुट्टा सिंह, उमाशंकर तिवारी, उत्पल तिवारी, चिक्कू चौधरी सहित कई सदस्य मौजूद थे.
लोयाबाद में फूंका पाक झंडा
लोयाबाद त्न सरबजीत की मौत के विरोध में बजरंग दल ने गुरुवार की देर शाम लोयाबाद मोड़ पर पाकिस्तानी झंडा फूंका. कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के विरोध में जमकर नारे लगाये. इसके पूर्व दल के सदस्यों ने कनकनी, मदनाडीह, लोयाबाद आदि क्षेत्रों में जुलूस निकाल कर भ्रमण किया. जुलूस में विनय चौहान, शिव चौहान, हरेंद्र चौहान, निर्मल चौहान, राजेश चौहान, राजेश केशरी, मंटू चौहान, पप्पू चौधरी, विक्की कुमार, गोविंद चेरो, सुभाष कुमार आदि शामिल थे.
सीधा हमला करे भारत : भाजपा जिलाध्यक्ष हरि प्रकाश लाटा ने कहा कि सरबजीत की मौत के लिए पाकिस्तान के साथ -साथ भारत सरकार को जिम्मेवार ठहराया. कहा कि भारत को अब बिना देर किये पाकिस्तान एवं चीन पर सीधा हमला करना चाहिए. पूर्व जिलाध्यक्ष राज सिन्हा ने कहा कि सरबजीत की मौत भारत सरकार की कमजोर इच्छाशक्ति का परिणाम है. भारत की विदेश नीति कमजोर हुई, जिसका लाभ पड़ोसी मुल्क उठा रहे हैं. भाजपा के जिला मंत्री संजय झा, नितिन भट्ट, मिल्टन पार्थ सारथी, चंद्रशेखर मुन्ना ने भी सरबजीत मामले के लिए मनमोहन सरकार को दोषी बताया है.