22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15वें राउंड के बाद खाली हो गया था जदयू का पंडाल

धनबाद: स्ट्रांग रूम के बाहर आइटीआइ परिसर में बाघमारा भाजपा प्रत्याशी ढुलू महतो का पंडाल बना था. अलसुबह से मतगणना स्थल के पास व पंडाल में समर्थकों की भीड़ जुटनी शुरू हो गयी थी. वहीं पॉलिटेक्निक रोड में जदयू प्रत्याशी जलेश्वर महतो का पंडाल बनाया गया था. यहां भी सुबह से ही कार्यकर्ताओं का जुटान […]

धनबाद: स्ट्रांग रूम के बाहर आइटीआइ परिसर में बाघमारा भाजपा प्रत्याशी ढुलू महतो का पंडाल बना था. अलसुबह से मतगणना स्थल के पास व पंडाल में समर्थकों की भीड़ जुटनी शुरू हो गयी थी. वहीं पॉलिटेक्निक रोड में जदयू प्रत्याशी जलेश्वर महतो का पंडाल बनाया गया था.

यहां भी सुबह से ही कार्यकर्ताओं का जुटान शुरू हो चुका था. चार राउंड तक कभी ढुलू आगे, तो कभी जलेश्वर आगे रहे. कार्यकर्ता बढ़त मिलते ही उछल पड़ते. दस बजे तक चार राउंड की घोषणा हो चुकी थी. ढुलू महतो ने बढ़त बना ली थी. इधर, जदयू कार्यालय में बैठकी लगाये कार्यकर्ता जीत के प्रति आश्वस्त थे. कार्यकर्ता कह रहे थे कि अभी ढुलू महतो के क्षेत्र क ी मतगणना हो रही है, इसलिए वह आगे चल रहे हैं. जदयू के क्षेत्र में आते ही हमारी बढ़त होने लगेगी. वहीं ढुलू के खेमे में युवा नारेबाजी करने में लगे थे. कार्यकर्ता कह रहे थे कि अब बढ़त को कोई नहीं रोक सकता है.

और शुरू होने लगी नारेबाजी : 12.29 बजे बाघमारा के सातवें राउंड के परिणाम की घोषणा हुई. ढुलू को 29 व जलेश्वर को 17 हजार वोट मिलने पर जदयू कार्यकर्ताओं में मायूसी व ढुलू खेमे में नारेबाजी शुरू हो गयी. कार्यकर्ता झंडा लेकर लहराने लगे. परिसर कार्यकर्ताओं से ठसाठस भरा था. जगह नहीं होने के कारण कई कार्यकर्ता बैरिकेट्स पर चढ़कर ढुलू महतो जिंदाबाद के नारे लगाते रहे.

ढुलू पहुंचे, कार्यकर्ताओं का उत्साह हुआ दोगुना : दोपहर करीब डेढ़ बजे ढुलू महतो स्ट्रांग रूम के पास पहुंचे. उनको देखते ही कार्यकर्ताओं का उत्साह दो गुणा हो गया. इस बीच 10वें राउंड की घोषणा हुई. ढुलू को 32 व जलेश्वर को 19 हजार वोट मिलने पर कार्यकर्ता नारेबाजी करने लगे. इसके बाद ढुलू महतो स्ट्रांग रूम के अंदर चले गये. अंदर जाकर उन्होंने मतगणना की जानकारी ली.

जदयू पंडाल में पसरा सन्नाटा : 2.39 बजे 15वें राउंड की घोषणा की गयी. ढुलू महतो को 63 व जलेश्वर महतो को 37 हजार मत मिले थे. इसकी सूचना मिलते ही फिर से ढुलू समर्थक झूमने लगे, तो दूसरी ओर जदयू पंडाल खाली होने लगा. जलेश्वर महतो भी यहां नहीं पहुंचे. कार्यकर्ता कहने लगे कि पैसे के दल पर चुनाव जीता गया है. ढुलू ने कोई विकास नहीं किया. ऐसा होता तो बाघमारा की ऐसी दशा नहीं होती. बाघमारा विस सीट से कुल 14 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे थे, लेकिन अधिकांश निर्दलीय प्रत्याशी टीवी पर चिपके रहे.

स्ट्रांग रूम से निकलते ही स्वागत : स्ट्रांग रूम से निकलने के बाद ढुलू महतो कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार करने पहुंचे. कार्यकर्ताओं ने फूल-माला उन्हें पहनाना चाहा, लेकिन कहा कि कुछ देर बाद पहनेंगे. अभी कुछ समय लगेगा. इसके बाद कार्यकर्ता नारेबाजी करने लगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें