27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच बजे भोर में पहुंच गये थे रामधीर

धनबाद. सुबह के करीब साढ़े छह बजे रहे हैं. ठंड काफी है. काउंटिंग हॉल राजकीय पॉलिटेक्निक परिसर में झरिया के भाजपा प्रत्याशी संजीव सिंह के टेंट में उनके चाचा रामधीर सिंह भाजपा नेता सत्येंद्र कुमार, केडी पांडेय समेत कुछ अन्य समर्थकों के साथ नीबू चाय की चुस्की ले रहे थे. पत्रकारों के एक दल को […]

धनबाद. सुबह के करीब साढ़े छह बजे रहे हैं. ठंड काफी है. काउंटिंग हॉल राजकीय पॉलिटेक्निक परिसर में झरिया के भाजपा प्रत्याशी संजीव सिंह के टेंट में उनके चाचा रामधीर सिंह भाजपा नेता सत्येंद्र कुमार, केडी पांडेय समेत कुछ अन्य समर्थकों के साथ नीबू चाय की चुस्की ले रहे थे. पत्रकारों के एक दल को देख सत्येंद्र कुमार ने चाय पीने का आग्रह किया. दो-तीन सिपाही वहीं आपस मे ड्यूटी को लेकर चर्चा कर रहे थे. रामधीर सिपाहियों को चाय पीने के लिए आमंत्रित करते हैं : आईं सभे चाय पीहीं, अचार संहिता खतम हो गइल . चाय पीये मे कुछ ना होइ. इतने में पाजामा-कुरता पहने और हाथ मे फाइल दबाये एक शख्स मतगणना केंद्र की ओर से टेंट की ओर आता दिखा. उसे देख रामधीर बोले : हई देख विधायक जी जाए लगले. कहां जा ताड़अ. फिर मतगणना केंद्र की ओर इशारा करते हुए कहा अंदर जाय के बा, होने जा. एक व्यक्ति ने बताया कि वह झरिया के निर्दल प्रत्याशी लुकमान थे. एक प्रेसवाले ने फोटो के लिए कहा तो रामधीर खड़ा होकर फोटो खिंचवाने लगे. पूछने पर कहा आज हम साढ़े तीने बजे उठ गइनी. इहां पांच बजे आ गइल रहीं. 655 पर उनके रिश्तेदार विनय सिंह पहुंचे. सात बजे के करीब रामधीर विनय सिंह और केडी पांडेय के साथ मतगणना केंद्र मे प्रवेश कर गये. सात बज कर 20 मिनट पर संजीव के छोटे भाई मनीष पंडाल मे आए. फिर समर्थकों की संख्या बढ़ती गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें