19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11 माह में 69 हत्या, 30 डकैती, 44 लूट व 49 रेप

धनबाद: धनबाद जिले में 11 माह में 69 हत्या, 30 डकैती , 44 लूट व 49 रेप की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस रिकार्ड में गृहभेदन के 182, चोरी के 464 व वाहन चोरी के 429 केस दर्ज हुए हैं. अपहरण के 130 केस दर्ज हुए हैं जिसमें एक सौ से ज्यादा प्रेम-प्रसंग से […]

धनबाद: धनबाद जिले में 11 माह में 69 हत्या, 30 डकैती , 44 लूट व 49 रेप की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस रिकार्ड में गृहभेदन के 182, चोरी के 464 व वाहन चोरी के 429 केस दर्ज हुए हैं. अपहरण के 130 केस दर्ज हुए हैं जिसमें एक सौ से ज्यादा प्रेम-प्रसंग से जुड़ी शादी के लिए नाबालिग को भगा ले जाने का मामला है.

फिरौती के लिए जिले में अपहरण की कोई घटना नहीं घटी है. जनवरी से नवंबर तक 25 महिलाओं की दहेज के लिए हत्या कर दी गयी है. जिले में ठगी के 192, एसी/एसटी अत्याचार के 80 मामले दर्ज किये गये हैं. उग्रवादी घटना 11 माह में मात्र एक घटी है.

धनबाद पुलिस ने 11 माह के दौरान चोरी-डकैती व लूट की लगभग 90 लाख रुपये मूल्य की संपत्ति जब्त की है. अभियान के दौरान 3614 टन कोयला, 26 पिस्तौल, 49 गोली, चार बम भी पुलिस ने बरामद किये हैं. पुलिस ने 81 टाटा ट्रक, चार हाइवा, 11 टाटा चार सौ सात, आठ टाटा मैजिक, दो बलोरो, सात मारुति वैन, तीन मारुति कार, चार एंबेसडर कार, पांच पिकअप वैन, 81 बाइक व 26स्कूटर जब्त किये हैं. स्वर्ण आभूषण, तांबा,पीतल,अल्युमिनियम व लोहा भी पुलिस के हाथ लगे हैं.

3091 लोग जेल भेजे गये

पुलिस ने 11 महीने में विभिन्न कांडों में 2149 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. इसके अलावा 6368 वारंट व 2233 कुर्की डिस्पोजल किया गया.

महिला थाना में वर्ष 2014 में हुए कुल सात केस

महिला थाना में वर्ष 2014 में नौ केस दर्ज किये गये. पांच मामले का निष्पादन हो गया, जबकि दो मामला पेंडिंग है. महिला थाना प्रभारी अगुस्टिना लकड़ा कहती हैं थाना में जितने भी केस आते हैं हमारा पहला प्रयास होता है काउंसेलिंग कर समझौता कराया जाये. बात नहीं बनती है तब केस करते हैं. इव टीजिंग का केस भी कम हो गया है. इव टीजिंग मामले में बहुत कड़ाई से कार्रवाई की जाती है. शायद इस डर से मामले नहीं आ रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें