28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधान डाकघर में आज सीबीएस का उद्घाटन

धनबाद: धनबाद प्रधान डाक घर में सोमवार को कोर बैंकिंग सुविधा (सीबीएस)की शुरुआत कर दी गयी. सीबीएस के प्रथम दिन 423 खाते खोले गये व 243 ट्रांजेक्शन की गयी. यह जानकारी झारखंड परिमंडल के पोस्ट मास्टर जनरल अनिल कुमार ने सोमवार को प्रेस वार्ता में दी. श्री कुमार ने बताया कि मंगलवार को कोर बैंकिंग […]

धनबाद: धनबाद प्रधान डाक घर में सोमवार को कोर बैंकिंग सुविधा (सीबीएस)की शुरुआत कर दी गयी. सीबीएस के प्रथम दिन 423 खाते खोले गये व 243 ट्रांजेक्शन की गयी. यह जानकारी झारखंड परिमंडल के पोस्ट मास्टर जनरल अनिल कुमार ने सोमवार को प्रेस वार्ता में दी. श्री कुमार ने बताया कि मंगलवार को कोर बैंकिंग का विधिवत उद्घाटन होगा. श्री कुमार ने बताया कि 22 सर्किल सीबीएस पर चले गये हैं. बिहार व नॉर्थ स्टेट आज ही सीबीएस से जुड़ा है. बताया कि अभी तक दो हजार 48 पोस्ट ऑफिस में सीबीएस लागू है.

एक माह में एटीएम होगा चालू : श्री कुमार ने बताया कि एक माह में एटीएम चालू कर दी जायेगी. मार्च से पहले धनबाद डिवीजन के सभी डाकघरों में भी सीबीएस चालू हो जायेगी. जमशेदपुर व बोकारो के प्रधान डाक घर को 29 दिसंबर तक सीबीएस से जोड़ दिया जायेगा.

मार्च तक पूरे झारखंड मे सीबीएस होगी लागू : झारखंड के 13 हेड पोस्ट ऑफिस व छह मुख्य डाक घर के साथ-साथ झारखंड के सभी डाकघरों व उप-डाकघरों में मार्च से पहले सीबीएस चालू कर दी जायेगी. अभी रांची, डोरंडा, चाईबासा व धनबाद के प्रधान डाकघर में सीबीएस लागू किया गया है. मार्च से पहले डाक विभाग 19 एटीएम चालू करेगी.

जून के बाद किसी भी एटीएम से पैसा : फिलहाल डाक विभाग द्वारा दिये जानेवाले एटीएम कार्ड से सिर्फ डाक विभाग की ही एटीएम से पैसे का आदान-प्रदान हो पायेगा. विभाग का दावा है कि जून तक सभी वेट एटीएम के साथ डाक एटीएम को जोड़ दिया जायेगा. इसके बाद डाक एटीएम के द्वारा किसी भी एटीएम से पैसे का आदान-प्रदान के अलावा सभी कार्य किया जा सकेगा.

पिनाकल सॉफ्टवेयर का हो रहा इस्तेमाल : डाक विभाग में पिनाकल सॉफ्टवेयर पर सीबीएस को चालू किया गया है. इंफोसिस ने सॉफ्टवेयर तैयार किया है. नेटवर्किग का कार्य सिफी ने किया है. डाक विभाग का ट्रेनिंग पार्टनर टीसीएस है.

2015 के अंत तक सभी डाकघरों में सीबीएस : श्री कुमार ने बताया कि 2015 तक देश के सभी डाकघरों में सीबीएस लागू कर दिया जायेगा. इसके बाद ग्राहक किसी भी पोस्ट ऑफिस से सभी प्रकार की सुविधा ले पायेंगे.

खाता का नंबर होगा नया : पोस्ट ऑफिस के सभी ग्राहकों का खाता नया होगा. अब ग्राहकों का खाता नंबर छह की जगह दस नंबर का होगा. पुराने ग्राहकों को नया खाता व नंबर देने के लिए धनबाद प्रधान डाकघर में विभाग के द्वारा दो काउंट खोले गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें