29 को सीएचडी के समक्ष देगी धरनाधनबाद. बिहार कोलियरी कामगार यूनियन की केंद्रीय अस्पताल शाखा ने अस्पताल में बाहरी मरीजों का इलाज बंद करने समेत अन्य मुद्दों को लेकर 29 दिसंबर को धरना देने का ऐलान किया है. इस सिलसिले में रविवार को हुई यूनियन की बैठक की अध्यक्षता बबीता ने की. धरना अस्पताल के मुख्य गेट के समक्ष दिया जायेगा. अपने संबोधन मे शाखा सचिव भारत भूषण ने कहा कि बाहरी मरीजों के इलाज पर रोक लगाना मानवता के साथ क्रूर मजाक है. बीआइटी छात्रों द्वारा किया गया हंगामा अस्पताल के कुप्रबंधन का परिणाम है. दोष प्रबंधन का है न कि छात्रों का. बाहरी मरीजों के इलाज के बारे मे जब यूनियन का प्रतिनिधि मंडल बात करने गया तो अस्पताल प्रबंधन ने साफ शब्दों मे कहा कि बाहरी मरीजों का इलाज नहीं होगा. भूषण ने जगजीवन नगर कॉलोनी के आवासों की मरम्मत का भी मुद्दा उठाया. संयुक्त सचिव सत्य नारायण कुमार ने कहा कि तकनीकी कर्मी के नाम पर महिला कर्मियों को फीमेल वीआरएस की सुविधा से वंचित किया जा रहा है. वक्ताओं ने कहा कि 29 दिसंबर के धरना के बाद भी यदि प्रबंधन के रुख में बदलाव नहीं आया तो यूनियन कोयला भवन के समक्ष आंदोलन करेगी. बैठक में केंद्रीय कमेटी के राम कृष्णा, कोयला भवन शाखा सचिव एके मिश्रा, श्रीमती शंकरी देव, प्रीति भारती, पुष्पा कुमारी, शारदा कुमारी, दीप्ति बंद्योपाध्याय, मुक्तेश्वर महतो, सुंदर राणा,वीरेंद्र अकेला आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
बाहरी मरीजों के इलाज पर रोक के खिलाफ बीसीकेयू
29 को सीएचडी के समक्ष देगी धरनाधनबाद. बिहार कोलियरी कामगार यूनियन की केंद्रीय अस्पताल शाखा ने अस्पताल में बाहरी मरीजों का इलाज बंद करने समेत अन्य मुद्दों को लेकर 29 दिसंबर को धरना देने का ऐलान किया है. इस सिलसिले में रविवार को हुई यूनियन की बैठक की अध्यक्षता बबीता ने की. धरना अस्पताल के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement