धनबाद : अजय नारायण लाल ने पुराना बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष पद पर फिर से कब्जा जमा लिया. उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी भीखू राम अग्रवाल को 138 मतों से पराजित किया. अजय दूसरी बार पुराना बाजार चेंबर के अध्यक्ष बने हैं.
इसके पहले बुधवार को सुबह दस बजे से मतदान शुरू हुआ.अपराह्न तीन बजे तक 99 प्रतिशत पोल हुआ. 478 में 473 सदस्यों ने वोट डाले. तीन वोट रद्द घोषित किये गये. इस चुनाव पर कई चेंबरों की निगाहें थीं.
जिले के किसी चेंबर में 99 प्रतिशत मतदान का यह रिकार्ड है. चेंबर के जिला महासचिव राजेश गुप्ता ने बताया कि आम तौर 80-90 प्रतिशत तक मतदान होता है. पुराना बाजार के दुकानदारों ने जागरूकता का परिचय दिया है.
सचिव व कोषाध्यक्ष के मामले में पेच : मुख्य चुनाव पदाधिकारी ज्ञानदेव अग्रवाल ने कहा कि अध्यक्ष पद पर अजय नारायण लाल विजयी हो गये हैं. सचिव मो सोहराब व कोषाध्यक्ष दीपक ठक्कर पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं.
तीनों पदाधिकारियों को जल्द प्रमाण पत्र दिया जायेगा. हालांकि आम सभा से निर्वाचित होने के बाद सचिव मो सोहराब व कोषाध्यक्ष दीपक ठक्कर ने त्याग पत्र दिया था. लेकिन इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया.
चुकी आम सभा ने मुझे अध्यक्ष पद का चुनाव कराने का दायित्व सौंपा था. अध्यक्ष निर्वाचित हो गये हैं. दोनों पदाधिकारी चाहें तो अपना इस्तीफा अध्यक्ष को सौंप सकते हैं. इधर नवनिर्वाचित अध्यक्ष अजय नारायण लाल ने कहा कि मो सोहराब सचिव व दीपक ठक्कर कोषाध्यक्ष पद पर बने रहेंगे. जल्द कार्यकारिणी का गठन कर लिया जायेगा.