पिता ने तोड़ा रिश्ता, संपत्ति से किया बेदखलदुगदा. दुगदा मार्केट निवासी मोहम्मद इसलाम के पुत्र रिजवान आलम ने बिहरा के गया जिले के बेलागंज निवासी मो कलाम की पुत्री साबरीन खातून से अपने परिवारवालों की मरजी के खिलाफ निकाह कर लिया. बेटे के इस फैसले से खफा पिता मो इसलाम व परिजनों ने सामाजिक पंचायती कर रिजवान से रिश्ता तोड़ लिया. उसे पैतृक संपत्ति से भी बेदखल कर दिया. इस बाबत पिता मो इसलाम ने न्यायालय में शपथ पत्र भी दायर किया है. शपथ-पत्र में स्वयं रिजवान आलम ने भी हस्ताक्षर कर बेदखली फरमान को स्वीकार किया है. रिजवान ने अपनी मरजी से पत्नी साबरीन खातून के साथ जिंदगी गुजारने का फैसला लिया. पिता मो इसलाम ने यह भी कहा कि रिजवान का निकाह गैर-कानूनी तरीके से कराया गया. निकाह के प्रमाण-पत्र में निकाह कराने वाले काजी का हस्ताक्षर व मुहर भी नहीं है. लड़का-लड़की के अभिभावकों व गवाहों का भी हस्ताक्षर नहीं है. इस बाबत पत्र जारी कर इसलाम ने कहा है कि अब से रिजवान व उसकी पत्नी भविष्य के लिए स्वयं जिम्मेवार होंगे.
परिवारवालों की मरजी के खिलाफ निकाह करने की सजा
पिता ने तोड़ा रिश्ता, संपत्ति से किया बेदखलदुगदा. दुगदा मार्केट निवासी मोहम्मद इसलाम के पुत्र रिजवान आलम ने बिहरा के गया जिले के बेलागंज निवासी मो कलाम की पुत्री साबरीन खातून से अपने परिवारवालों की मरजी के खिलाफ निकाह कर लिया. बेटे के इस फैसले से खफा पिता मो इसलाम व परिजनों ने सामाजिक पंचायती […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement