17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोयला खनन से रूबरू हुईं कोल अधारियों की पत्नियां

सीआइएल विप्स की टीम ने किया डब्ल्यूजे एरिया का दौरापुटकी. फोरम ऑल वुमेन इन पब्लिक सेक्टर कोल इंडिया लिमिटेड की 27 महिला सदस्यों ने टीम ने शनिवार को पश्चिमी झरिया क्षेत्र मुनीडीह प्रोजेक्ट खदान का दौरा किया और खनन की जानकारी ली. विप्स की सदस्यों का स्वागत डब्ल्यूजे एरिया मुनीडीह के क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक डॉ […]

सीआइएल विप्स की टीम ने किया डब्ल्यूजे एरिया का दौरापुटकी. फोरम ऑल वुमेन इन पब्लिक सेक्टर कोल इंडिया लिमिटेड की 27 महिला सदस्यों ने टीम ने शनिवार को पश्चिमी झरिया क्षेत्र मुनीडीह प्रोजेक्ट खदान का दौरा किया और खनन की जानकारी ली. विप्स की सदस्यों का स्वागत डब्ल्यूजे एरिया मुनीडीह के क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक डॉ कुमार राजीव रंजन ने किया. अपने स्वागत भाषण में डॉ रंजन ने भूमिगत खदान की विशेषताओं पर प्रकाश डाला. मीला चौधरी सचिव बीसीसीएल विप्स ने कहा कि कोल इंडिया ने महिला शिक्षा एवं महिला सशक्तीकरण में सूत्रधार की भूमिका निभायी है. डॉ स्मिता श्रीवास्तव ने कहा कि यदि कामकाजी महिलाएं अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहेंगी तो वह देश के विकास में सतत योगदान कर सकती है. सीआइएल विप्स की सचिव रेणु चतुर्वेदी ने कहा कि महिलाकर्मी हमेशा पुरुष कर्मियों की तरह क्वालिटी रिजल्ट देती है. खदान दौरा के क्रम में प्रोजेक्ट ऑफिसर जेएस महापात्रा एवं खान प्रबंधक एसके कुंडू एवं टीम के राजू कुमार एवं विनय टुडू (द्वय सहायक प्रबंधक डब्ल्यू जे एरिया) ने विप्स की सदस्यों को कोयला खनन के संबंध में जानकारी दी. विप्स सदस्यों में सीआइएल कोलकाता की अंजलि गांगुली, शुक्ला दास, सुरलता सेनगुप्ता, श्यामली, रेबा चंद्रा, बिजली घोष, कल्पना घोष, रीसा मित्तल, नसरत फहरा, मालती तालूकदार, सुमित्रा साहा, काकुली मुखर्जी आदि आदि थी. वहीं डब्ल्यूजे एरिया मुनीडीह की निलांजला चक्रवर्ती, कुमार माला, ज्योति कुमारी (सभी प्रबंधक एरिया) आदि शामिल थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें