21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिंदा निकली उप मुखिया, निकला ब्रेन ट्यूमर

महिला कोलकाता रेफरदेर रात न्यूरो सर्जन डॉ महापात्रा ने की जांच धनबाद. धनबाद प्रखंड के नावाडीह की उप मुखिया मीना देवी के सिर में ब्रेन ट्यूमर है. गुरुवार की रात महिला को सेंट्रल अस्पताल ले जाकर सीटी स्कैन कराया गया. इसमें सिर में कई ट्यूमर होने की जानकारी मिली. इसके बाद रात 12 बजे सेंट्रल […]

महिला कोलकाता रेफरदेर रात न्यूरो सर्जन डॉ महापात्रा ने की जांच धनबाद. धनबाद प्रखंड के नावाडीह की उप मुखिया मीना देवी के सिर में ब्रेन ट्यूमर है. गुरुवार की रात महिला को सेंट्रल अस्पताल ले जाकर सीटी स्कैन कराया गया. इसमें सिर में कई ट्यूमर होने की जानकारी मिली. इसके बाद रात 12 बजे सेंट्रल अस्पताल के न्यूरो सर्जन डॉ एनआर महापात्रा जांच करने पहुंचे. सुबह महिला को सेंट्रल अस्पताल लाया गया. वहां से कोलकाता के ठाकुरपुकुर स्थित कैंसर इंस्टीट्यूट में रेफर कर दिया गया. ज्ञात हो कि गुरुवार की रात परिजनों ने महिला को मृत होने का संदेह व्यक्त किया था. इसे लेकर हंगामा किया गया था, वहीं चिकित्सक मृत नहीं मान रहे थे. इस संबंध में जालान अस्पताल के प्रशासक डॉ एम नारायण ने बताया कि उप मुखिया के सिर में ट्यूमर निकला है. यह करीब एक साल पहले ही हो चुका था, लेकिन जांच नहीं होने के कारण परिजन अनजान थे. ब्रेन के बाद ट्यूमर शरीर के बाकी अंगों को प्रभावित करता गया. पेट में भी कैंसर का असर हो गया. इसी के कारण मरीज का शरीर सेंसलेस हो गया था. बेहतर इलाज के लिए मरीज को कोलकाता रेफर किया गया है. देर रात जमे रहे लोग जालान अस्पताल के अंदर व बाहर उप मुखिया के शुभचिंतकों का जमावड़ा लगा रहा. देर रात अस्पताल प्रबंधन, मीना देवी के परिजन व पुलिस के बीच बैठक हुई. लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. सुबह में अस्पताल प्रबंधन के साथ फिर से बैठक हुई. चिकित्सकों ने बताया कि महिला की स्थिति खराब है. उसका ऑपरेशन होना जरूरी है. इसके बाद उप मुखिया को सेंट्रल अस्पताल ले जाया गया. वहां से चिकित्सकों ने कोलकाता से कैंसर इंस्टीट्यूट रेफर कर दिया गया. इसके बाद अस्पताल से भी पुलिस हटाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें