बरवाअड्डा. झारखंड पब्लिक स्कूल बड़ा जमुआ में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता शुक्रवार को संपन्न हो गयी़ शुरुआत में पाकिस्तान के पेशावर स्थित आर्मी स्कूल में आतंकी हमले में मारे गये बच्चों की याद में दो मिनट मौन रखा गया़ प्रतियोगिता में स्टैंडर्ड थ्री से नवम वर्ग तक के बच्चों के बीच 100 मीटर दौड़, स्कीपिंग रेस, स्पून रेस, गेट रेडी फॉर स्कूल, फॉग रेस, टॉफी रेस, सम रेस आदि का आयोजन किया गया, जिसमें 100 मीटर दौड़ में महिमा चौधरी प्रथम, पूनम बराट द्वितीय एवं सुधा रानी तृतीय, फॉग रेस में विक्रम मुर्मू प्रथम, शोएब खान द्वितीय एवं कृपाशंकर तृतीय, स्कीपिंग रेस में जमीला खातून प्रथम, साजिया परवीन द्वितीय एवं खुशबू पांडेय तृतीय, बालक वर्ग के कंगारू रेस में अंकित मिश्रा प्रथम, अभिजीत कुमार द्वितीय एवं कुणाल कुमार सिंह तृतीय, बालिका वर्ग में जमीला खातून प्रथम, साजिया परवीन द्वितीय एवं प्रियंका पांडेय तृतीय, स्पून रेस में खुशी कुमार प्रथम, रेशमा खातून द्वितीय एवं सिमरन कुमारी तृतीय हुए़ प्रतियोगिता को सफल बनाने में प्रिंसिपल नंदलाल महतो, विप्लव महतो, सितारा खान, लक्ष्मी कुमारी, काजल कुमारी, संजय मंडल, सुधीर तुरी, सोमा महतो समेत सभी शिक्षक एवं बच्चों का महत्वपूर्ण योगदान रहा़
झारखंड पब्लिक स्कूल खेलकूद का आयोजन
बरवाअड्डा. झारखंड पब्लिक स्कूल बड़ा जमुआ में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता शुक्रवार को संपन्न हो गयी़ शुरुआत में पाकिस्तान के पेशावर स्थित आर्मी स्कूल में आतंकी हमले में मारे गये बच्चों की याद में दो मिनट मौन रखा गया़ प्रतियोगिता में स्टैंडर्ड थ्री से नवम वर्ग तक के बच्चों के बीच 100 मीटर दौड़, स्कीपिंग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement