17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिटायर्ड कोलकर्मी के घर डकैती

बरवाअड्डा: बरवाअड्डा थाना अंतर्गत जीटी रोड भीतिया मोड़ के समीप ओम विहार कॉलोनी में रिटायर्ड बीसीसीएल कर्मी परमानंद शर्मा के घर गुरुवार को अहले सुबह तीन बजे भीषण डाका पड़ा. आठ-दस की संख्या में आये डकैतों ने जम कर तांडव किया और सोने के जेवरात (आठ भरी) एवं बीस हजार रुपया नगद लूट लिय़े नकाबपोश […]

बरवाअड्डा: बरवाअड्डा थाना अंतर्गत जीटी रोड भीतिया मोड़ के समीप ओम विहार कॉलोनी में रिटायर्ड बीसीसीएल कर्मी परमानंद शर्मा के घर गुरुवार को अहले सुबह तीन बजे भीषण डाका पड़ा. आठ-दस की संख्या में आये डकैतों ने जम कर तांडव किया और सोने के जेवरात (आठ भरी) एवं बीस हजार रुपया नगद लूट लिय़े

नकाबपोश थे डकैत : डकैतों का दल ग्रील का ताला व इंडोर लॉक तोड़ कर घर में घुसा और गृह स्वामी परमानंद शर्मा, पत्नी पार्वती देवी एवं बहू बीना देवी को कट्टा भिड़ा कर अपने कब्जे में ले लिया़ इसके बाद अलमारी एवं लॉकर की चाबी लेकर लगभग आधे घंटे तक तीन अलग-अलग कमरों में अलमारी, बक्सा एवं दीवान (पलंग) में रखे सामान को तितर बितर कर दिया़ केवल जेवरात जिसमें सोने का हार, चेन, झुमका, बाला, अंगूठी आदि शामिल है और नगद बीस हजार रुपये समेट लिये. जाते वक्त धमकी दी कि हल्ला करोगे तो गोली मार देंगे. वे आठ-दस की संख्या में थे और आपस में खोरठा भाषा में बात कर रहे थ़े उनकी उम्र लगभग 30-35 वर्ष के बीच होगी. घटना के समय घर में तीन ही सदस्य थ़े पुत्र पंकज कुमार शर्मा साहेबगंज में सर्व शिक्षा अभियान में सीआरपी के रूप में कार्यरत है. वह बुधवार शाम को ही अपने घर से साहेबगंज के लिये रवाना हुआ था.

गिरफ्तारी नहीं : घटना की जानकारी बरवाअड्डा थाना का देने के बाद डीएसपी रामचंद्र राम, इंस्पेक्टर रवींद्र राय, बरवाअड्डा प्रभारी महेश्वर प्रसाद रंजन, गोविंदपुर थानेदार शैलेंद्र सिंह एवं सरायढेला थाना प्रभारी रेणु गुप्ता दलबल के साथ पहुंचे. कोई गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें