घर पर जा कर भगनी से दुष्कर्म का प्रयास, 15 दिन पहले ही हुआ था भगनी की शादीसंवाददाता, धनबाद. धनबाद थाना अंतर्गत रांगाटांड में रहने वाली ब्याहता गुरुवार को धनबाद थाना पहुंची. मामा के खिलाफ दुष्कर्म प्रयास की शिकायत की. पुलिस आवेदन लेकर मामला की जांच कर रही है. जबकि कलयुगी मामा फरार है. वहीं कुछ दिन पहले ही उसकी शादी हुई है. क्या है मामलाब्याहता ने बताया कि 15 दिन पहले उसकी शादी बिहार वैशाली जिला में हुआ है. शादी के बाद वह अपने माइके आ गयी. मामा बरटांड में रहते है. गुरुवार के दोपहर वह रांगाटांड आया. घर पर ब्याहता अकेली थी. मामा इस दौरान उससे बातचीत करने लगा, लड़की भी मामा के साथ बात कर रही थी. तभी वह उठा और दरवाजा बंद कर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास करने लगा, लड़की तुरंत उठी और भागने की कोशिश की तो मामा उसके साथ मारपीट करने लगा, लेकिन किसी तरह वह मौका देख कर घर से बाहर भाग गयी. तब तक बगल में बैठी उसकी मां को पता चला और वह तुरंत घर के अंदर प्रवेश किया, लेकिन कलयुगी मामा फरार हो चुका था. घटना के बाद ब्याहता अपने मामा के खिलाफ दुष्कर्म का प्रयास का शिकायत की है.दूसरी तरफ ब्याहता ने बताया कि उसकी मामा की नियत शुरू से ही उसके प्रति खराब था. शादी के पहले भी कई बार वह शादी तुड़वाने का काम कर चुका है. जबकि वह कभी भी नहीं चाहता था कि उसकी शादी हो और वह यहां से चले जाये. इसी कारण शादी के बाद जब वह घर पर आयी तो वह उसके साथ बदमाशी करना चाहा.
BREAKING NEWS
मामा ने किया दुष्कर्म का प्रयास, मामला पहुंचा थाना
घर पर जा कर भगनी से दुष्कर्म का प्रयास, 15 दिन पहले ही हुआ था भगनी की शादीसंवाददाता, धनबाद. धनबाद थाना अंतर्गत रांगाटांड में रहने वाली ब्याहता गुरुवार को धनबाद थाना पहुंची. मामा के खिलाफ दुष्कर्म प्रयास की शिकायत की. पुलिस आवेदन लेकर मामला की जांच कर रही है. जबकि कलयुगी मामा फरार है. वहीं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement