धनबाद : माडा के नये एमडी सत्येंद्र नारायण उपाध्याय ने शनिवार को दोपहर प्रभारी एमडी कृष्ण किशोर से प्रभार लिया. इस मौके पर पदाधिकारी व यूनियन के प्रतिनिधि मौजूद थे. पदभार ग्रहण के पश्चात वह सिर्फ बीस मिनट कक्ष में रहे. पदाधिकारियों से परिचय लिया और फिर बोकारो के लिए निकल गये.
इससे पहले उपाध्याय बोकारो में पंचायत राज पदाधिकारी थे. पदभार ग्रहण के बाद प्रभात खबर से बातचीत में नये एमडी ने बताया कि सीमित संसाधन में जनता के साथ-साथ कर्मियों को यथा संभव संतुष्ट रखना उनकी प्राथमिकता होगी. माडा पर कोर्ट केस काफी है. ऐसे में कोर्ट की मर्यादा का भी ख्याल रखना होगा.
यूनियन से अपील होगी कि वह संस्थान, जिससे उनका भविष्य जुड़ा है, की स्थिति का भी ख्याल रखें तथा संस्थान संचालन में हमारा सहयोग करें. माडा हमारे लिए नया है ऐसे में पूरी स्थिति को समझने में कुछ समय लगेगा. लेकिन मेरी कोशिश होगी शिकायत का अवसर न आये.