धनबाद : उत्तराखंड पीड़ितों के लिए धनबाद जिला बिल्डर्स एसोसिएशन ने शनिवार को 1.50 लाख की सहायता राशि दी. समाहरणालय में डीसी प्रशांत कुमार को एसोसिएशन के सदस्यों ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष के नाम 1.50 लाख का चेक दिया.
मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष विनय सिंह, उपाध्यक्ष अमरेश सिंह, सचिव अनिल सिंह, कोषाध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल, बिल्डर्स अशोक पांडेय, संजय सिंह, राकेश सिंह, संजीव, मृदुल, मनोज व परिमल सिंह उपस्थित थे. उपाध्यक्ष अमरेश सिंह ने कहा कि सामाजिक कार्यो के लिए एसोसिएशन की अलग से कमेटी बनायी गयी है. संकट की घड़ी में एसोसिएशन बढ़-चढ़ कर भागीदारी निभायेगा.