धनबाद : धनबाद जेल में शनिवार की आधी रात के बाद सर्च अभियान शुरू हुआ. डीसी प्रशांत कुमार, एसपी अनूप टी मैथ्यू, एडीएम (सप्लाई) अशोक सिंह, एसडीओ डॉ लाल मोहन महतो, सभी डीएसपी के साथ कोई 150 पुलिसकर्मी रात के साढ़े बारह बजे जेल में गये हैं. राज्य मुख्यालय के आदेश के बाद सर्च अभियान शुरू हुआ है.
रात एक बजे तक अधिकारी जेल से नहीं निकले थे. जेल परिसर के आगे अधिकारियों की गाड़ियां खड़ी है. जेल से आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए यह अभियान चल रहा है. अधिकारी सभी वार्ड की तलाशी ले रहे हैं. कैदियों को जगा कर पूछताछ की जा रही है. इस बात का पता लगाया जा रहा है कि कहीं अंदर मोबाइल, हथियार वगैरह तो नहीं?