बरवाअड्डा : जयनगर पंचायत अंतर्गत नीमटाड़ नापित टोला में शनिवार को ट्रैक्टर की चपेट में आने से ठाकुर नापित (63) की मौत हो गयी. शनिवार सुबह 9 बजे नीमटांड़ तालाब में जेसीबी से मिट्टी कटाई का कार्य चल रहा था.
ट्रैक्टर से मिट्टी ढोया जा रहा था. ठाकुर नापित तालाब में मुंह धोने जा रहा था, तभी ट्रैक्टर(जेएच10वी-7424) की चपेट में आ गया. उसका सिर चक्का के नीचे आ गया. घटना के बाद जेसीबी और ट्रैक्टर चालक फरार हो गय़े दोनों वाहन बरवाअड्डा के दौलत महतो के बताये जाते हैं.
ग्रामीणों ने गंभीर अवस्था में ठाकुर नापित को धनबाद के एक नर्सिग होम में भरती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इधर, पंचायत के मुखिया साधु हाजरा ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है. मृतक की पत्नी सुलोचना देवी ने बताया कि उनके पति दैनिक अखबार आवाज के सेवानिवृत्त कर्मी थ़े