धनबाद : जिले में चल रही 11वीं की परीक्षा शिक्षा विभाग के लिए सिरदर्द बन गया है. जहां मेन पावर व प्रश्न पत्रों की कमी हो रही है, वहीं परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिकाओं को सुरक्षित रखना भी केंद्रों के लिए परेशानी का सबब बन गया है.
बीएसएस स्कूल में द्वितीय पाली के लिए पॉलिटिकल साइंस का 88 प्रश्न पत्र कम पड़ गया. घंटों पहले सूचना मिलने के बावजूद एसएसएलएनटी महिला कॉलेज ने शाम चार बजे तब प्रश्न पत्र पहुंचाया, जब परीक्षा खत्म होने को थी.
इस संबंध में बीएसएस उवि की केंद्राधीक्षक ने कहा कि परीक्षार्थियों के आई कार्ड का विषय रिकार्ड से टैली नहीं खाता. परीक्षा के समय प्रश्न पत्र को जेरोक्स कराने से परीक्षा में बाधा पड़ती है. कमोबेश यही स्थिति दूसरे केंद्रों की भी है.