धनबाद/धनसार: धनसार थाना क्षेत्र के शंकर नगर (बरमसिया) में लोगों की भीड़ ने राजा पास्टर उर्फ नौशाद (बस्ताकोला) नामक व्यक्ति की जम कर पिटाई की और बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया.
पास्टर पर आरोप है कि वह सरिता पाठक नामक महिला का जबरन धर्म बदलने की कोशिश में लगा था. पुलिस ने राजा के खिलाफ धनसार थाना में मुकदमा दर्ज कर लिया है. धनसार थाना प्रभारी मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
पहले नहीं लिया था गंभीरता से : पुनीत पाठक समेत अन्य लोगों ने संयुक्त हस्ताक्षरयुक्त आवेदन वरीय पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को नवंबर माह में ही दिया था. संबंधित आवेदन धनसार थाना को भेज कर मामले की जांच कर समुचित कार्रवाई को कहा गया था. पुलिस आवेदन को फाइल में रख कर शांत हो गयी थी. पीड़ित पक्ष की ओर से कई बार थाना को कहा गया कि मामले में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. अंतत: लोगों ने बुधवार को राजा को बरमसिया में घूमते देखा तो जमकर धुनाई की. मौके पर पहुंचे टाइगर जवानों के हवाले उसे कर दिया गया.
बेटे ने की शिकायत
सरिता पाठक के पुत्र पुनीत पाठक ने पुलिस को दिये शिकायत पत्र में कहा है कि राजा ने उसकी मां को जबरन मांस खिलाने की कोशिश की. वह दूसरे धर्म की किताब पढ़ने का दबाव दे रहा था. घर में पूजा करने से मना कर रहा था. लगातार वह घर में आकर दूसरा धर्म अपनाने व संबंधित बुक पढ़ने का दबाव मां को दे रहा था. राजा बुधवार को बरमसिया में दिखा तो लोगों ने उसे पकड़ लिया. धनसार थाना के हवाले कर दिया.