30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल बस के धक्के से ट्यूटर की मौत

केंदुआ: केंदुआडीह थाना अंतर्गत धनबाद-बोकारो मुख्य मार्ग पर गंसाडीह मोड़ के समीप बुधवार को अपराह्न् डीएवी अलकुशा की बस (जेएच 01 सी-4558 ) के धक्के से गंसाडीह तीन नंबर निवासी प्राइवेट शिक्षक अवधेश मिश्र (42) की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना के बाद परिजन सहित सैकड़ों लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर […]

केंदुआ: केंदुआडीह थाना अंतर्गत धनबाद-बोकारो मुख्य मार्ग पर गंसाडीह मोड़ के समीप बुधवार को अपराह्न् डीएवी अलकुशा की बस (जेएच 01 सी-4558 ) के धक्के से गंसाडीह तीन नंबर निवासी प्राइवेट शिक्षक अवधेश मिश्र (42) की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना के बाद परिजन सहित सैकड़ों लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर धनबाद-बोकारो मार्ग को साढ़े चार घंटे तक जाम रखा.

हालांकि जाम के पूर्व ही केंदुआडीह पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया था. बैंक मोड़ इंस्पेक्टर मो अलीमुद्दीन सहित आसपास के थाने की पुलिस व जिला सैप के जवान स्थिति को नियंत्रित करने के लिए घटनास्थल पर जमे हुए थे.

सूचना मिलते ही केंदुआडीह थाना के एएसआइ सुकरा उरांव व सुषमा खलको पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर बच्चों से भरी स्कूल बस को अपने कब्जे में ले लिया. ड्राइवर राजेश्वर मंडल सहित बस को थाना ले आये. मृतक के संबंधी मनोज तिवारी ने बताया कि घर के एक मात्र कमाऊ सदस्य अवधेश मिश्र (मृतक) प्राइवेट ट्यूशन व पूजा पाठ करा अपने परिवार का भरण पोषण करते थे. मृतक के तीन पुत्रों में विकास (19), सौरभ उर्फ राजा (17), कान्हा (16) व एक विवाहित पुत्री है. घटना के बाद मृतक की पत्नी विभा देवी रह-रह कर बेहोश हो रही थी.

वार्ता में बनी सहमति : डिप्टी मेयर नीरज सिंह की उपस्थिति में केंदुआडीह थाना में डीएवी अलकुशा प्रबंधन व परिजनों के बीच वार्ता हुई. वार्ता में विद्यालय प्रबंधन द्वारा तत्काल दस हजार आर्थिक सहायता व विद्यालय में मृतक के बड़े पुत्र विकास मिश्र को अस्थायी नियोजन देने पर सहमति बनी. वार्ता में केंदुआडीह थानेदार आरके यादव, एएसआइ सुकरा उरांव, विजय अग्रवाल, वीरेंद्र पासवान, अशोक पासवान, जाकिर हुसैन, जयप्रकाश चौहान, संजय चौहान, विद्यालय प्रबंधन प्रतिनिधि राजेंद्र मिश्र सहित दर्जनों महिला- पुरुष उपस्थित थे. पारिवारिक लाभ योजना के तहत प्रखंड नाजीर बीके सिंह ने दस हजार का चेक मृतक की पत्नी को दिया व बकाया दस हजार मृत्यु प्रमाण पत्र एफआइआर व पोस्टमार्टम रिपोर्ट जमा करने पर देने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें