धनबाद: सरायढेला थाना क्षेत्र स्थित वास्तु विहार के लोग असुरक्षित महसूस कर रहे है. यहां 150 घरों में लगभग 450 लोग रहते हैं. लोगों का कहना है कि गार्ड बूढ़ें हैं और ठीक से ड्यूटी नहीं करते.पुलिस इलाके पर ध्यान नहीं देती.
13 दिसंबर को हो चुकी है चोरी : वास्तु विहार के कुणाल मेहता व विकास रंजन के घर में 13 दिसंबर को चोरी हो चुकी है. विकास के घर से हजारों रुपया की संपत्ति चोर ले गये. जबकि मेहता के घर चोरी का प्रयास किया गया. विकास द्वारा थाना में लिखित शिकायत की गयी, लेकिन आज तक मामला दर्ज नहीं हो पाया. मुहल्ले के लोगों को पुलिस से भी भरोसा उठ चुका है.