फोटोगोविंदपुर. प्रसिद्ध मानस मर्मज्ञ विजय कौशल जी महाराज ने कहा है कि पूरे विश्व में हमारा भारत सर्वश्रेष्ठ है. दुनिया का भ्रमण कर पुन: भारत आने पर यह स्पष्ट होता है कि अन्य देशों से अपना देश अच्छा है. अपने यहां हर तरह की आजादी और अपने अपने तरीके से जीवन जीने की छूट है. श्री कौशल जी महाराज मंगलवार को शंभुनाथ अग्रवाल के आवासीय परिसर में प्रवचन दे रहे थे. उन्होंने कहा अपना घर कुछ भी कर, दूसरों के घर थूकन का डर. भारत वर्ष विभिन्न धर्म को माननेवालों का देश है. देवी-देवताओं के नाम पर कल कारखाने या फर्म स्थापित करना अनुचित नहीं है. देवी-देवताओं की तसवीर लगा कर अपना उत्पाद बेचना भी कोई गलत नहीं है.जीवन का आनंद लेना है तो व्यस्त रहें, पस्त रहेंमहाराज ने कहा कि वास्तु शास्त्र का थोड़ा-बहुत पालन करना चाहिए, पर वास्तुशास्त्री के चक्कर में पड़ना नहीं चाहिए. कोई भी वास्तुशास्त्री किसी झुगी-झोपड़ी वाले के यहां नहीं जाता. धनवान के यहां अपना हित साधते हैं. कहा कि जीवन का आनंद लेना है, तो खूब व्यस्त रहिये. पस्त रहिये और पूरी रात नींद का आनंद लीजिये. उन्होंने नौजवानों से परिश्रम करने की अपील की. कहा कि तिकड़म से कोई काम नहीं बनता. जब तक शरीर में सामर्थ्य है, मेहनत करनी चाहिए. देवघर से यहां पहुंचने पर नंदलाल अग्रवाल, बलराम अग्रवाल आदि ने उनका स्वागत किया. इस अवसर पर रामप्रसाद कटेसरिया, जय प्रकाश देवरालिया, रामबाबू अग्रवाल, केदारनाथ मित्तल, पवन लोधा, अरुण अग्रवाल, प्रवीण सरिया, गोपाल अग्रवाल, दीपक पोद्वार, गणेश अग्रवाल, बाबू भगत, अमित मित्तल, कमल अग्रवाल, मुकेश बंसल समेत दर्जनों महिलाएं मौजूद थी.
BREAKING NEWS
देवी-देवताओं की तसवीर लगा उत्पाद बेचना गलत नहीं : विजय कौशल जी
फोटोगोविंदपुर. प्रसिद्ध मानस मर्मज्ञ विजय कौशल जी महाराज ने कहा है कि पूरे विश्व में हमारा भारत सर्वश्रेष्ठ है. दुनिया का भ्रमण कर पुन: भारत आने पर यह स्पष्ट होता है कि अन्य देशों से अपना देश अच्छा है. अपने यहां हर तरह की आजादी और अपने अपने तरीके से जीवन जीने की छूट है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement