22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वज्र गृह से गायब हुए 60 पुलिसकर्मी

धनबाद: वज्र गृह की सुरक्षा में तैनात किये गये 60 पुलिसकर्मी रविवार की रात को ‘गायब’ हो गये. सोमवार को पुलिस अधिकारियों की चेकिंग में पता चला कि जवान ड्यूटी पर नहीं है. सनसनी फैल गयी. जवानों की खोजबीन होने लगी. वरीय अधिकारियों ने ड्यूटी से गायब रहने वाले जवानों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश […]

धनबाद: वज्र गृह की सुरक्षा में तैनात किये गये 60 पुलिसकर्मी रविवार की रात को ‘गायब’ हो गये. सोमवार को पुलिस अधिकारियों की चेकिंग में पता चला कि जवान ड्यूटी पर नहीं है. सनसनी फैल गयी. जवानों की खोजबीन होने लगी. वरीय अधिकारियों ने ड्यूटी से गायब रहने वाले जवानों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया. विभाग हरकत में आया. पुलिस लाइन में छानबीन की जाने लगी.

पता चला कि रात में सभी जवान लाइन आ गये हैं. पूर्व में जवानों को कहा गया था कि बूथों पर ड्यूटी समाप्त कर इवीएम के साथ वज्रगृह पहुंचना है. वहीं पर मतगणना तक ड्यूटी रहेगी. लेकिन कमान में ड्यूटी का जिक्र नहीं था. पोलिंग पार्टी के साथ इवीएम जमा कराने के बाद 60 जवान पुलिस लाइन चले गये. सुबह चेकिंग में जवानों के गायब रहने से सनसनी फैल गयी. चर्चा फैली कि जवान गायब हैं.

घंटे भर के अंदर ही पता चल गया कि जवान पुलिस लाइन में है. जवानों को पुलिस लाइन डे ऑफिस में तलब किया. जवान पहुंचे तो कहा कि कमान में वज्र गृह तक इवीएम पहुंचा देने की बात थी. वे लोग इवीएम जमा कर लाइन आ गये. बाद में लाइन से सभी को कमान देकर वज्र गृह ड्यूटी पर भेजा गया. एसपी हेमंत टोप्पो खुद वज्रगृह पहुंचे. ड्यूटी पर तैनात जवानों को ब्रीफिंग की. डीएसपी अमित कुमार व साज्रेंट मेजर भी एसपी के साथ थे.

गोड्डा जायेंगे 127 पुलिसकर्मी : धनबाद से 127 पुलिसकर्मियों को गोड्डा में चुनाव डय़ूटी पर भेजा जा रहा है. पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जा रहे पुलिसकर्मी 20 दिसंबर को वहां योगदान देंगे.

संवादहीनता का कारण

जवान ड्यूटी से गायब नहीं हुए थे. कमान पर वज्रगृह की डय़ूटी अंकित नहीं थी. जवान मतपेटी वज्रगृह पहुंचा कर पुलिस लाइन चले गये. संवादहीनता के चलते ऐसा हुआ था. कहीं कोई गड़बड़ी नहीं थी.

हेमंत टोप्पो, एसपी, धनबाद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें