प्रतिनिधि , बराकरदामागोडि़या कोलियरी के सीआइएसएफ कैंप के पीछे किये गये बोरिंग से बने गड्ढे में हुए जल जमाव में डूबने से स्थानीय निवासी व दिहाड़ी श्रमिक शिबू कोल के चार वर्षीय पुत्र विजय कोल की मौत सोमवार को हो गयी. इस घटना के प्रतिवाद में स्थानीय ग्रामीणों ने रामनगर कोलियरी में उत्पादन बंद करा दिया. वे पीडि़त परिवार को मुआवजा देने व इस घटना की पुनरावृत्ति रोकने की मांग करहे थे. कोयले के भंडार की जांच के लिए बोरिंग कर रही ठीका कंपनी के अधिकारी कार्य बंद कर वहां से हट गये. रामनगर कोलियरी के महाप्रबंधक टीके दत्ता के साथ हुई बैठक में मृतक के परिजन को 50 हजार रुपये मुआवजा देने, ठेका कंपनी में एक सदस्य को नियोजित करने तथा गड्ढे की घेराबंदी करने पर सहमति बनी. इसके बाद कुल्टी थाना पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल में भेज दिया. पूरा परिवार शोक में डूबा है. ग्रामीणों ने बताया कि कोयले के भंडार के सर्वें के लिए कैंप के पीछे बोरिंग की गयी थी. इसके लिए 20 वर्गफुट आकार का गड्ढा बन गया था, जो 12 फुट गहरा था. इसकी भराई न होने के कारण उसमें जल जमाव हो गया था. इस गड्ढे से 50 फुट की दूरी पर ही शिबू कोल का आवास है.
डूबने से चार वर्षीय शिशु की मौत
प्रतिनिधि , बराकरदामागोडि़या कोलियरी के सीआइएसएफ कैंप के पीछे किये गये बोरिंग से बने गड्ढे में हुए जल जमाव में डूबने से स्थानीय निवासी व दिहाड़ी श्रमिक शिबू कोल के चार वर्षीय पुत्र विजय कोल की मौत सोमवार को हो गयी. इस घटना के प्रतिवाद में स्थानीय ग्रामीणों ने रामनगर कोलियरी में उत्पादन बंद करा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement