पठितफोटो प्रतीक-मामला एसएसएलएनटी महिला कॉलेज का-बीए पार्ट वन साइंस की उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन में गड़बड़ी का आरोपवरीय संवाददाता धनबाद. बीए पार्ट वन साइंस की उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन में कथित गड़बड़ी को लेकर स्टूडेंट्स का विरोध बढ़ता जा रहा है. सोमवार को करीब 40 की संख्या में फेल छात्राएं एसएसएलएनटी महिला कॉलेज पहुंची और अपना विरोध जताया. छात्राएं प्रभारी प्राचार्य को खोज रही थीं, पर वह विश्वविद्यालय संबंधी कार्य से हजारीबाग गयी हुई थीं. छात्राओं का आरोप था कि मूल्यांकन में भारी गड़बड़ी हुई है. पैरवी वाली स्टूडेंट्स पास हो गयी हैं, जबकि उन्हें फेल कर दिया गया है. छात्राओं ने बताया कि ऑनर्स में 70 प्रतिशत से ऊपर अंक लाने वाली स्टूडेंट्स को सब्सिडियरी में फेल कर दिया गया है. छात्राएं उत्तर पुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन की मांग कर रही थीं. प्रभारी प्राचार्या के नहीं रहने के कारण विरोध कर रही छात्राएं लौट गयीं. पिछले वर्ष भी हुई थी गड़बड़ीछात्राओं ने बताया कि वर्ष 2013 में भी इसी प्रकार की गड़बड़ी हुई थी. बाद में जब छात्राओं ने आरटीआइ के तहत अपनी उत्तर पुस्तिका निकलवायी, तो पाया कि पास होने वाली छात्राएं भी फेल हैं. ऐसी चार छात्राओं का रिजल्ट विवि ने बाद में जारी किया.कोटछात्राओं के समक्ष विकल्प हैकॉलेज में नहीं होने के कारण मुझे मामले की जानकारी नहीं है. फेल छात्राओं के समक्ष स्क्रूटनी या आरटीआइ के तहत अपनी उत्तर पुस्तिका के बारे में सही स्थिति जानने का विकल्प है. इसके बाद भी अगर उन्हें कोई शिकायत है तो वह लिखित रूप में आवेदन दे सकती हैं, उससे विवि को अवगत करा दिया जायेगा. डॉ. मीना प्रकाश, प्रभारी प्राचार्य
BREAKING NEWS
अनुत्तीर्ण छात्राओं ने किया मूल्यांकन का विरोध
पठितफोटो प्रतीक-मामला एसएसएलएनटी महिला कॉलेज का-बीए पार्ट वन साइंस की उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन में गड़बड़ी का आरोपवरीय संवाददाता धनबाद. बीए पार्ट वन साइंस की उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन में कथित गड़बड़ी को लेकर स्टूडेंट्स का विरोध बढ़ता जा रहा है. सोमवार को करीब 40 की संख्या में फेल छात्राएं एसएसएलएनटी महिला कॉलेज पहुंची और […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement