24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोधर में दो भाजपाइयों को मारी गोली

केंदुआ: केंदुआडीह थाना क्षेत्र की गोधर काली बस्ती के निकट रविवार की रात आठ बजे भाजपा और कांग्रेस समर्थकों में हुई झड़प में गोली लगने से दो भाजपा समर्थक घायल हो गये. घायलों को पीएमसीएच ले जाया गया, जहां से एक को बोकारो रेफर कर दिया गया. वोटिंग को लेकर दोनों पक्षों में दिन में […]

केंदुआ: केंदुआडीह थाना क्षेत्र की गोधर काली बस्ती के निकट रविवार की रात आठ बजे भाजपा और कांग्रेस समर्थकों में हुई झड़प में गोली लगने से दो भाजपा समर्थक घायल हो गये. घायलों को पीएमसीएच ले जाया गया, जहां से एक को बोकारो रेफर कर दिया गया. वोटिंग को लेकर दोनों पक्षों में दिन में ही झड़प हुई थी.

घटना के बाद क्षेत्र में तनाव बना हुआ है. पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया दोनों कांग्रेस समर्थक बताये जाते हैं. हथियार की बरामदगी के लिए छापामारी की जा रही है.

मतदान के दौरान घलटू राम एवं रामवृक्ष राम भाजपा के लिए काम कर रहे थे. उस समय उन दोनों की कांग्रेस समर्थक भीम राम और कटिमन राम से झड़प हुई. आरोप के अनुसार कांग्रेस के लोगों ने उन दोनों को भाजपा के पक्ष में काम करने से मना किया, लेकिन वे नहीं माने. उस समय दोनों चुप रहे. लेकिन रात को आठ बजे घर लौटते वक्त दोनों ने घलटू एवं कटिमन को गोली मार दी. घलटू को गोली लगने के बाद गरदन पार कर गयी. जबकि कटिमन राम के दाहिने हाथ में गोली लगी. घलटू को बोकारो रेफर कर दिया गया.

इधर घटना की सूचना जैसे ही केंदुआडीह के आरक्षी निरीक्षक शैलेंद्र सिंह को मिली वे घटना स्थल पर पहुंचे और दोनों को हिरासत में ले लिया. इस बीच मुख्यालय से डीएसपी अमित कुमार भी वहां पहुंच गये. बैंक मोड़, धनसार थाना की पुलिस भी पहुंच गयी. हथियार की बरामदगी के लिए छापामारी की जा रही है. इधर, भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा भी वहां पहुंच गये और घायलों को पीएमसीएच भिजवाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें