चिरकुंडा/पंचेत: चिरकुंडा व पंचेत क्षेत्र में रविवार को अलग-अलग सड़क दुर्घटना में एक बच्चे की मौत हो गयी, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. चिरकुंडा में शाम में ट्रक ने साइकिल सवार दो बच्चों को चपेट में ले लिया. हादसे में धीरज साव (10) की मौत घटनास्थल पर हो गयी. धीरज अपनी नानी के यहां मॉडर्न स्कूल रोड आया था.
उसके पिता बबलू साव की मौत पहले ही हो चुकी है. वह अपनी माता की इकलौती संतान था. उसकी मृत्यु की सूचना से उसकी मां बसंती देवी सदमे में है.
घटना के बाद लोगों ने चिरकुंडा-मुगमा सड़क को जाम कर दिया. चिरकुंडा पुलिस ने थोड़ी देर बाद बलपूर्वक जाम हटाया. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. वहीं पंचेत क्षेत्र में चांच खुदिया पुल के पास बाइक व साइकिल की टक्कर में सुबल मुमरू व हराधन गोस्वामी घायल हो गये. साइकिल सवार केथारडीह निवासी हराधन की गंभीर स्थिति को देखते हुए परिजन उन्हें रिम्स रांची ले गये हैं.