विलंब से शुरू हुआ मतदानगांडेय विस क्षेत्र के बूथ नंबर 74 में विलंब से मतदान शुरू हुआ. यह बूथ मुफस्सिल क्षेत्र के महेशलुंडी मध्य विद्यालय में स्थित है. यहां प्रात: 7.20 बजे मतदान शुरू हुआ.परची से लैस वोटर रोके गयेगांडेय विस क्षेत्र के बूथ नंबर 73 में परची लेकर आये मतदाताओं को वोट देने से रोक दिया गया. हालांकि सूचना मिलने पर डीपीआरओ बीरू प्रसाद कुशवाहा बूथ पर पहुंचे और पीठासीन पदाधिकारी को मतदाता पहचान पत्र के आधार पर भी मतदान कराने का निर्देश दिया. सूचना पर गंभीर दिखे पदाधिकारी : गांडेय विस क्षेत्र में पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिखी. हर छोटी-सी सूचना पर पदाधिकारी गंभीर दिखे और तत्काल मामलों को सलटाने में सक्रिय भूमिका निभायी. इवीएम में परेशानी तो कहीं हल्की झड़प जैसी समस्या थी, पर स्थिति नियंत्रण में थी. पुलिस ने युवक को पीटा : मवि गांडेय स्थित मतदान केंद्र में मतदान में बाधा डाल रहे एक युवक की पुलिस बल ने पकड़ कर पिटाई की और फिर हिदायत देकर छोड़ दिया. इधर, कारोडीह, मरगोडीह व रक्सकुट्टो में भी छोटे-मोटे विवाद के बीच शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ.पहले वोटर को किया गया सम्मानित : गांडेय विस क्षेत्र के बूथ नंबर 276 व 277 (उवि अहिल्यापुर-उत्तरी व दक्षिणी भाग) में मतदान करने आये पहले वोटर को पीठासीन पदाधिकारियों ने सम्मानित किया. गांडेय में 70.39 प्रतिशत मतदान : ठंड व शीतलहरी के बीच रविवार को गांडेय प्रखंड में 70.39 प्रतिशत मतदान हुआ. सहायक निर्वाची पदाधिकारी रामा रविदास व प्रखंड विकास पदाधिकारी कपिल कुमार ने संयुक्त रूप से इसकी पुष्टि की.
गांडेय विस : वोटिंग अपडेट
विलंब से शुरू हुआ मतदानगांडेय विस क्षेत्र के बूथ नंबर 74 में विलंब से मतदान शुरू हुआ. यह बूथ मुफस्सिल क्षेत्र के महेशलुंडी मध्य विद्यालय में स्थित है. यहां प्रात: 7.20 बजे मतदान शुरू हुआ.परची से लैस वोटर रोके गयेगांडेय विस क्षेत्र के बूथ नंबर 73 में परची लेकर आये मतदाताओं को वोट देने से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement