धनबाद: राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) के अनुबंधकर्मियों की बेमियादी हड़ताल दूसरे दिन गुरुवार को भी जारी रही. पूर्वाह्न तमाम प्रखंडों के कर्मचारी सिविल सजर्न कार्यालय पहुंचे और धरना दिया. इसके बाद कर्मचारियों ने रैली निकाली.
रणधीर वर्मा चौक के पास स्वास्थ्य सचिव एवं निदेशक प्रमुख (स्वास्थ्य सेवाएं) का पुतला दहन किया गया. वक्ताओं ने दावा किया कि गुरुवार को भी टीकाकरण कार्य ठप रहा. शुक्रवार को जिले के अनुबंधकर्मी रांची जायेंगे. वहां स्वास्थ्य सचिव का घेराव किया जायेगा.
नियमित खुल रहे हैं केंद्र : सीएस
सिविल सजर्न डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि रेगुलर एएनम व चिकित्सक नियमित रूप से केंद्र जा रहे हैं. विभाग की कोशिश है कि लोग स्वास्थ्य सेवा से वंचित न हों. अनुबंधकर्मियों के हड़ताल पर जाने से काम जरूर प्रभावित हुआ है.