चित्र परिचय: 77. उग्रवाद प्रभावित इलाके में मतदान को लेकर उमड़ी भीड़. 70. मतदान को उत्साहित महिलाएंडुमरी/इसरी बाजार. डुमरी प्रखंड में रविवार को विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. प्रखंड के 172 मतदान केंद्रों में 66 प्रतिशत लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया. जिला व स्थानीय प्रशासन के मतदाता जागरूकता अभियान का इस चुनाव में काफी असर दिखा. लोक सभा चुनाव के मुकाबले मतदान प्रतिशत बढ़ा. अप्रैल में संपन्न लोक सभा चुनाव में यहां 62.78 प्रतिशत मतदान हुआ था. चुनाव को लेकर प्रखंड के सभी बूथों पर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी थी. इस कारण नक्सल प्रभावित इलाकों में भी भारी संख्या में मतदाता बूथों तक पहुंचे. ठंड व कुहांसे के बावजूद डुमरी के मॉडल बूथ संख्या 48 व 49 के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के मतदान केंद्रों में मतदाताओं की लंबी कतार देखी गयी. पहले मतदान, फिर जलपान के नारे को चरितार्थ करते हुए लोग लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होने को उत्सुक दिखे. मॉडल बूथों पर मतदाताओं के उत्साह का आलम यह था कि 11 बजे तक 54 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था. साढ़े आठ बजे के बाद हल्की बूंदा-बांदी के बाद भी मतदाताओं का जोश कम नहीं हुआ. तकनीकी खराबी के कारण डुमरी के जामतारा स्थित बूथ 62 में 32 मिनट व बरियारपुर के बूथ संख्या 72 में 42 मिनट देरी से मतदान शुरू हुआ. डुमरी के चुनाव प्रेक्षक के साथ ही निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ पवन कुमार मंडल, उप-निर्वाची पदाधिकारी सह सीओ दीप्ति प्रियंका कुजूर, बीडीओ मनोज कुमार आदि नियमित रूप से मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते देखे गये.
BREAKING NEWS
डुमरी विस : नक्सल इलाके में बैखौफ निकले मतदाता
चित्र परिचय: 77. उग्रवाद प्रभावित इलाके में मतदान को लेकर उमड़ी भीड़. 70. मतदान को उत्साहित महिलाएंडुमरी/इसरी बाजार. डुमरी प्रखंड में रविवार को विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. प्रखंड के 172 मतदान केंद्रों में 66 प्रतिशत लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया. जिला व स्थानीय प्रशासन के मतदाता जागरूकता अभियान का इस चुनाव में काफी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement