17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहली बार मतदाताओं ने देखा, किसे पड़ा वोट

संवाददाता बोकारोविधानसभा चुनाव में हिस्सा ले रहे मतदाता एक नयी प्रणाली से अवगत हुए. इवीएम मशीन का बटन दबाने के बाद उसके ठीक बगल में रखी गयी, एक दूसरी मशीन में मतदाताओं को यह पता चला कि उन्होंने जिस उम्मीदवार को मत दिया, वह उसे मिला या नहीं. राज्य में पहली बार सात विधानसभा सीटों […]

संवाददाता बोकारोविधानसभा चुनाव में हिस्सा ले रहे मतदाता एक नयी प्रणाली से अवगत हुए. इवीएम मशीन का बटन दबाने के बाद उसके ठीक बगल में रखी गयी, एक दूसरी मशीन में मतदाताओं को यह पता चला कि उन्होंने जिस उम्मीदवार को मत दिया, वह उसे मिला या नहीं. राज्य में पहली बार सात विधानसभा सीटों पर लगाये गये वोटर्स वैरिफाएवल पेपर ऑडिट ट्रायल मशीन का उपयोग किया गया. इसमें बोकारो विधानसभा क्षेत्र भी शामिल रहा. इवीएम का बटन दबाने के बाद मशीन के अंदर से एक स्लिप निकली. जिस पर प्रत्याशी का क्रमांक, नाम और चुनाव चिह्न अंकित था. यह स्लिप जैसे ही अंदर जा रही थी. मतदान पूरा होने की आवाज सुनाई दे रही थी. वीवीपैट के जरिये मतदान में कुछ अधिक समय लगा. इसके लिए आयोग ने पहले ही बोकारो विधानसभा में मतदान की समय सीमा शाम पांच बजे तक निर्धारित कर रखी थी. चुनावी प्रक्रि या में नयी तकनीक का इस्तेमाल हो रहा है. यह अच्छी बात है, पहले समझ में नहीं आता था कि वोट सही जगह गया है या नहीं. यह अच्छी पहल है. कजाना परवीन, राजेन्द्र मिश्रा सेक्टर 2 बी नये सिस्टम से यह कन्फर्म हो गया कि हमने जिसे वोट दिया है, वहीं वोट पड़ा है. यह अच्छा सिस्टम है. सभी बूथों पर इसे लागू कर देना चाहिए. कुछ समय अधिक अवश्य लग रहा है, लेकिन वोटर के लिए अच्छा है.दिप्ती, सेक्टर 4 एफ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें