फोटो- सभा को संबोधित करते मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, प्रत्याशी मन्नू आलम व अन्य बलियापुर में झामुमो प्रत्याशी मन्नू आलम के पक्ष में सभाबलियापुर. विधानसभा चुनाव में भाजपा बिखर जायेगी. राज्य में फिर झामुमो की सरकार बनेगी. यह बात मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को बलियापुर के सिंगियाटांड़ फुटबॉल मैदान में आयोजित सभा में कही. सीएम ने यहां सिंदरी से झामुमो प्रत्याशी मन्नू आलम के लिए वोट मांगा. उन्होंने कहा कि भाजपा जात-धर्म के नाम पर वोट मांग रही है. जनता चुनाव में इसका करारा जवाब देगी. भाजपा देश को बेचने वाली पार्टी है. देश व्यापारियों के हाथ चला गया है. श्री सोरेन ने कहा कि हमने 14 माह के शासन काल में काफी विकास किया. महिलाओं को अधिकार दिया. प्रत्याशी मन्नू आलम ने कहा कि सिंदरी में बदलाव की जरूरत है. जीतने के बाद वह क्षेत्र का विकास करेंगे. जनता की आकांक्षाओं में खरा उतरेंगे. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष ईश्वर मरांडी व संचालन चंडीचरण देव ने किया. मौके पर रवींद्र सिंह, विमल रजवार, रमेश महतो, निर्मल रजवार, पैगाम अली, कासिम अंसारी, विकास कुमार दास, समरेश सिंह, अब्दुल सलाम, सुकलाल मरांडी, मो सलीम, सुदाम रजवार, त्रिलोचन महतो, टारजन हेंब्रम, अरविंद मुर्मू, विनोद मरांडी, मो तसलीम, अमान अंसारी, दिलीप रवानी, हेमंत रवानी, दिलीप बाउरी, भुवन रवानी, भीम रवानी, तीनकौड़ी रवानी आदि शामिल थे.
जात-धर्म के नाम पर वोट मांगनेवाली भाजपा को जनता देगी जवाब : हेमंत
फोटो- सभा को संबोधित करते मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, प्रत्याशी मन्नू आलम व अन्य बलियापुर में झामुमो प्रत्याशी मन्नू आलम के पक्ष में सभाबलियापुर. विधानसभा चुनाव में भाजपा बिखर जायेगी. राज्य में फिर झामुमो की सरकार बनेगी. यह बात मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को बलियापुर के सिंगियाटांड़ फुटबॉल मैदान में आयोजित सभा में कही. सीएम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement