-बीडीओ-सीओ ने की चुनाव तैयारियों की समीक्षाबाघमारा. बाघमारा विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को प्रचार-प्रसार का शोर थम गया. यहां से कुल 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान मंे हैं. 14 दिसंबर को चौथे चरण के होने वाले चुनाव में 314 बूथों पर कुल 259745 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें पुरुष 143818 एवं महिला 115927 हैं. लगभग 8000 नये मतदाता पहली बार वोट डालेंगे. इधर, प्रशासन ने मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. शुक्रवार को बीडीओ गिरजा नंद किस्कू एवं सीओ राजेंद्र प्रसाद सिंह ने इसकी समीक्षा कर संतोष जताया़ अधिकारियों द्वय ने बताया कि सभी 18 आदर्श बूथों पर वेब कास्टिंग की व्यवस्था के साथ बीएलओ मतदाताओं को गुलाब भेंट करेंगे. यहां छह बूथ उग्रवाद प्रभावित एवं दो अति संवेदनशील हैं. 115 सामान्य बूथों की निगरानी के लिए पारा मिलिट्री फोर्स के साथ सशस्त्र बल की तैनाती की जायेगी़ ————————-झरिया : सभी केंद्रों पर अर्धसैनिक बलों की तैनातीझरिया. झरिया विधान सभा क्षेत्र में विधि व्यवस्था बनाये रखने व शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुलिस चौकस है. यहां कुल 346 मतदान केंद्र हैं. सभी केंद्रों पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गयी है. झरिया थाना क्षेत्र के 111 संवेदनशील व 35 अतिसंवेदनशील बूथों पर स्थानीय पुलिस भी मौजूद रहेगी. डीएसपी रामाशंकर सिंह ने शुक्रवार को आइएसएल स्कूल में ठहरी अर्धसैनिक बल की चार सेक्शन व दो सेक्शन फोर्स का जायजा लिया.
BREAKING NEWS
दो लाख 59 हजार मतदाता करेंगे 14 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
-बीडीओ-सीओ ने की चुनाव तैयारियों की समीक्षाबाघमारा. बाघमारा विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को प्रचार-प्रसार का शोर थम गया. यहां से कुल 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान मंे हैं. 14 दिसंबर को चौथे चरण के होने वाले चुनाव में 314 बूथों पर कुल 259745 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें पुरुष 143818 एवं महिला 115927 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement