धनबाद: शैक्षणिक सत्र 2014-16 के लिए इंटरमीडिएट 11वीं की परीक्षा जनवरी में होगी. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है.
अब तक इंटर (11वीं) की परीक्षा जुलाई-अगस्त में होती थी. वर्ष 2014 में 11वीं की परीक्षा जनवरी में लेने की तैयारी की गयी थी. झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा परीक्षा का प्रोग्राम भी जारी कर दिया गया था, पर संबद्ध डिग्री कॉलेजों में शिक्षकों की हड़ताल व इंटर कॉलेजों की मान्यता का मामला फंसने के कारण परीक्षा जनवरी में नहीं हो पायी. इसके बाद परीक्षा जुलाई में ही हो पायी थी.
11वीं की परीक्षा समय पर नहीं होने के कारण 12वीं का सत्र छह माह विलंब से शुरू होता था. प्रावधान अनुसार 12वीं की कक्षा एक अप्रैल से शुरू होनी चाहिए. समय पर सत्र शुरू नहीं होने से 12वीं में तीन माह से अधिक कक्षा संचालित नहीं होती. विद्यार्थी अगस्त में 12वीं में प्रमोट होते हैं. नवंबर-दिसंबर में फॉर्म भरे जाने के बाद 12वीं की कक्षा बंद हो जाती हैं. इससे इंटर का रिजल्ट प्रभावित हो रहा है.