11 बोक –झाविमो प्रत्याशी इजराइल अंसारी की चुनावी सभा- सेक्टर नौ स्थित करबला मैदान में हुई सभा प्रतिनिधि, बोकारो विस्थापित एक हों, मैं न्याय दिलाऊंगा. अगर मैं न्याय नहीं दिला पाया, तो बोकारो छोड़ दूंगा. इसके लिए विस्थापितों को एक होकर लड़ाई लड़नी होगी. विस्थापित नेताओं को चक्कर में न आये. सिर्फ सही तरीके से लड़ने की जरूरत हैं. यह बातें झारखंड विकास मोरचा के बोकारो विस प्रत्याशी इजराइल अंसारी ने कही. वह गुरुवार को सेक्टर नौ स्थित करबला मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. श्री अंसारी ने कहा : पूर्व के सभी विधायकों ने सिर्फ लोगों को लूटा है. विकास के नाम पर अपनी जेब भरी है. मैंने अपने शासन काल में बोकारो विस क्षेत्र में पीसीसी पथ का जाल बिछाया है. छठ घाट भी बनाया, ताकि लोगों को पूजा करने में किसी तरह की दिक्कत न हो. उन्होंने लोगों से कंघी छाप पर बटन दबा कर बाबूलाल मरांडी के हाथों को मजबूत करने की अपील की. मौके पर कपिलेश्वर प्रसाद, सनुउल्लाह अंसारी,अलीमुद्दीन अंसारी, मिहिलाल मांझी, राजू महतो, राजेश मंडल, मारू हसन आदि उपस्थित थे.नहीं आये बाबू लाल मरांडी : झाविमो सुप्रीमो सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी को सभा में आना था, लेकिन उनकी जगह पर उनके भाई नुनु लाल मरांडी आये. कहा : अगर हमलोग सचेत नहीं हुए, तो भाजपा व झामुमो झारखंड को लूट लेंगे. इसके लिए इजराइल अंसारी को वोट देना होगा. तभी हमलोग राज्य को बचा पायेंगे.
BREAKING NEWS
विस्थापित एक हों, मैं न्याय दिलाऊंगा : इजराइल
11 बोक –झाविमो प्रत्याशी इजराइल अंसारी की चुनावी सभा- सेक्टर नौ स्थित करबला मैदान में हुई सभा प्रतिनिधि, बोकारो विस्थापित एक हों, मैं न्याय दिलाऊंगा. अगर मैं न्याय नहीं दिला पाया, तो बोकारो छोड़ दूंगा. इसके लिए विस्थापितों को एक होकर लड़ाई लड़नी होगी. विस्थापित नेताओं को चक्कर में न आये. सिर्फ सही तरीके से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement