28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहुमत वाली सरकार से ही विकास संभव : स्मृति ईरानी

तसवीर : लोगों को संबोधित करती स्मृति ईरानी. हजारीबाग रोड. केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि गंठबंधन की सरकार से राज्य का भला नहीं होने वाला है. जब तक झारखंड में पूर्ण बहुमत वाली सरकार नहीं बनेगी तब तक राज्य का विकास नहीं हो सकता है. भाकपा माले पर निशाने साधते हुए […]

तसवीर : लोगों को संबोधित करती स्मृति ईरानी. हजारीबाग रोड. केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि गंठबंधन की सरकार से राज्य का भला नहीं होने वाला है. जब तक झारखंड में पूर्ण बहुमत वाली सरकार नहीं बनेगी तब तक राज्य का विकास नहीं हो सकता है. भाकपा माले पर निशाने साधते हुए कहा कि लाल झंडा विकास को अवरूद्द करने की पार्टी है़ 25 साल तक माले ने क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया लेकिन स्थिति सबके सामने है. भाजपा के नेतृत्व में ही राज्य का विकास संभव है. इसलिए लोग एकजुट होकर भाजपा के पक्ष में गोलबंद हो और भाजपा प्रत्याशी को जिताने का संकल्प ले. यह बातें उन्होंने गुरुवार को सरिया के ताड़ी मैदान में भाजपा प्रत्याशी नागेंद्र महतो के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा में कही. भाजपा प्रत्याशी नागेंद्र महतो ने कहा कि मौका मिला तो बगोदर विस में विकास की बयार बहायी जायेगी. साथ ही जनमुद्दों का समाधान किया जायेगा. सभा को रांची की मेयर आशा लकड़ा समेत अन्य लोगों ने भी संबोधित किया. मौके पर महेश मोदी, नकुल मंडल, सचिंद्र सिंह, उदय गुप्ता, लखन मेहता, आशिष कुमार बोर्डर, अवध किशोर पांडेय, राजेंद्र मोदी, छोटू मंडल, अरविंद महतो, सेनु अग्रवाल समेत लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें