19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेमियादी हड़ताल पर गये 1250 अनुबंधकर्मी

धनबाद: जिले में कार्यरत राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) के कोई साढ़े बारह सौ अनुबंधकर्मी बुधवार से बेमियादी हड़ताल पर चले गये. हड़ताल का आह्वान झारखंड राज्य एनआरएचएम कर्मचारी संघ ने किया है. इससे पहले सुबह दस बजे हड़तालियों ने सिविल सजर्न कार्यालय के समक्ष धरना शुरू किया. वक्ताओं ने कहा कि सरकार एनआरएचएम अनुबंध […]

धनबाद: जिले में कार्यरत राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) के कोई साढ़े बारह सौ अनुबंधकर्मी बुधवार से बेमियादी हड़ताल पर चले गये. हड़ताल का आह्वान झारखंड राज्य एनआरएचएम कर्मचारी संघ ने किया है.

इससे पहले सुबह दस बजे हड़तालियों ने सिविल सजर्न कार्यालय के समक्ष धरना शुरू किया. वक्ताओं ने कहा कि सरकार एनआरएचएम अनुबंध कर्मियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. जब-तक मांगें पूरी नहीं होगी, आंदोलन जारी रहेगा. दावा किया कि हड़ताल से स्वास्थ्य सेवा ठप हो गयी है.

इसके बाद रणधीर वर्मा चौक से समाहरणालय तक रैली निकाली गयी. नेतृत्व चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिला मंत्री नंदलाल गोप ने किया. धन्यवाद ज्ञापन संयोजक रेखा सिंह ने किया. मौके पर जिलाध्यक्ष चौधरी चरण महतो, नीरज सिंह, अजित कुमार, अशोक आनंद, शंकर दसौंधी, त्रिलोचन मिश्र, ज्वाला प्रसाद, प्रमोद कुमार, विनय कुमार यादव, शेफाली हेंब्रम, रीता मुखर्जी, माला कुमार सहित प्रखंडों के कर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें