धनबाद: एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में 11वीं की दो दर्जन छात्राओं ने बुधवार को जमकर हंगामा किया. कॉलेज प्रबंधन की गलत कार्यशैली से नाराज इन छात्राओं का कहना था कि स्कूल में केंद्र के लिए जो सूची जारी की गयी है उसमें उनका रोल नंबर का केंद्र कहां है, उसका जिक्र नहीं है, वे कहां परीक्षा देंगी.
बीएसएस बालवाड़ी स्कूल प्रबंधन का कहना है कि वह अपने केंद्र में केवल 610 रोल नंबर तक की छात्राओं को ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने देंगे.
जबकि उनका रोल नंबर 610 से लेकर 633 के बीच का है. उनके रोल नंबर चूंकि कॉलेज ने शिक्षा विभाग को भेजा ही नहीं है. वे स्कूल व कॉलेज का कई चक्कर लगा चुकी हैं. बाद में यह कह कर कॉलेज ने मामला शांत कराया कि सभी की व्यवस्था हो जायेगी.