24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद स्टेशन में 200 पॉकेटमार, बनी सूची

धनबाद: स्टेशन में कदम रखते ही अगर आपका पर्स, मोबाइल या रुपया गायब हो जाता है तो यह केवल आपका दुर्भाग्य नहीं है. कई यात्रियों के साथ ऐसा होता है. दरअसल स्टेशन में प्रवेश करते ही कई जोड़ी आंखें आपको वॉच करने लगती है. जरा सा ध्यान भटका कि जेब साफ या सामान गायब. जीआरपी […]

धनबाद: स्टेशन में कदम रखते ही अगर आपका पर्स, मोबाइल या रुपया गायब हो जाता है तो यह केवल आपका दुर्भाग्य नहीं है. कई यात्रियों के साथ ऐसा होता है. दरअसल स्टेशन में प्रवेश करते ही कई जोड़ी आंखें आपको वॉच करने लगती है.

जरा सा ध्यान भटका कि जेब साफ या सामान गायब. जीआरपी के आकलन के अनुसार धनबाद स्टेशन और यहां से खुलने व गुजरने वाली ट्रेनों में कोई दो सौ पॉकेटमार सक्रिय हैं. एसआरपी पीके कर्ण के निर्देश पर धनबाद जीआरपी 200 पॉकेटमारों की तलाश में जुट गयी है. सभी पॉकेटमार धनबाद, आसनसोल, बोकारो व गया क्षेत्र के रहने वाले हैं. रेल पुलिस के अनुसार सभी पॉकेटमार क्षेत्र बदल-बदल कर स्टेशन व ट्रेनों में क्राइम करते हैं.

पॉकेटमारों में कारू, कलीम, चपटा राजू उर्फ रिजवान, वसीर, अरमान, सूरज, बबलू, खुर्शीद उर्फ तनिकना समेत अन्य हैं. पुलिस का कहना है कि पॉकेटमार ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों, टिकट काउंटर पर टिकट लेने वाले, प्लेटफॉर्म व वेटिंग हॉल में सोने वाले यात्रियों को निशाना बना रहे हैं. जिला पुलिस समेत बोकारो, आसनसोल व गया रेल पुलिस से भी सहयोग लिया जा रहा है. धनबाद जीआरपी का क्षेत्र अप में मतारी और डाउन में मुगमा तक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें