अब सभी विभागों में हर माह सेमिनार : प्राचार्य पीके राय कॉलेजधनबाद. डिबेट के माध्यम से स्टडी को पुख्ता बनाने के लिए पीके राय कॉलेज ने बुधवार से एक नयी पहल शुरू की है. अब कॉलेज का हर विभाग हर माह क्लास स्तर पर एक सेमिनार आयोजित करेगा, जो कोर्स से संबंधित होगा. बुधवार को जूलॉजी विभाग ने इसकी शुरुआत कर दी. जूलॉजी विभाग में प्रथम दिन आयोजित सेमिनार में विभाग के यूजी व पीजी के स्टूडेंट्स बड़ी संख्या में उपस्थित थे. कम समय की तैयारी पर ही कुछ छात्र-छात्राओं ने काफी बेहतर स्पीच दिया. पावर प्रोजेक्ट प्रजेंटेशन में विभिन्न विषयों पर स्टूडेंट्स ने अपने-अपने व्याख्यान दिये. मौके पर विभागाध्यक्ष डॉ एलबी सिंह, डॉ एसके सिन्हा तथा प्रो नविता गुप्ता उपस्थित थे. क्या रहा विषय : इफेक्टिव ऑफ वाटर पॉल्यूशन ऑन फिस प्रोडक्शन सहित दो अन्य विषयों पर छात्र राजीव कुमार, शर्मिला, विश्वजीत सरकार तथा बैजू ने स्पीच दिया. कहते हैं प्राचार्य : प्राचार्य डॉ डीके वर्मा ने बताया कि अब हर माह सभी विभाग को क्लास वर्क के तहत सेमिनार आयोजित करना है. उद्देश्य क्लास में हुई पढ़ाई पर डिबेट के जरिये स्टूडेंट्स का कंफिडेंस बनाना है.
BREAKING NEWS
स्टडी को पुख्ता करने का नया प्रयोग शुरू
अब सभी विभागों में हर माह सेमिनार : प्राचार्य पीके राय कॉलेजधनबाद. डिबेट के माध्यम से स्टडी को पुख्ता बनाने के लिए पीके राय कॉलेज ने बुधवार से एक नयी पहल शुरू की है. अब कॉलेज का हर विभाग हर माह क्लास स्तर पर एक सेमिनार आयोजित करेगा, जो कोर्स से संबंधित होगा. बुधवार को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement