संवाददाता. धनबादआइआइटी गुवाहाटी के छात्र धनबाद समेत पूरे देश के 200 शहरों में टेक्नोथ्लॉन की परीक्षा का आयोजन करने जा रहे हैं. पहले चरण में धनबाद में यह परीक्षा जुलाई माह में होगी. इस परीक्षा में सफल होने वाले छात्र-छात्राओं को आइआइटी गुवाहाटी के वार्षिक तकनीकी महोत्सव (टेक्नीचे) में बुलाया जायेगा. परीक्षा की खास बात है कि इसमें छात्र अपने दोस्त के साथ टीम बना कर भाग ले सकते हैं. परीक्षा में नौवीं, दसवीं, 11 वीं एवं 12 वीं के स्टूडेंट्स शामिल हो सकते हैं. एक टीम में नौवीं व दसवीं या 11वीं व 12 वीं के एक-एक छात्र या एक ही कक्षा के दो छात्र हो सकते हैं. नौवीं व दसवीं एवं 11 व 12 वीं कक्षा के छात्रों की अलग-अलग टीम होगी. परीक्षा लिखित होगी, जिसके माध्यम से बच्चों की मानसिक क्षमता को परखा जायेगा. परीक्षा अंगरेजी या हिंदी दोनों माध्यमों से दी जा सकती है. परीक्षा मंे भाग लेने के लिए प्रति टीम (दो छात्र) के लिए 100 रुपये शुल्क निर्धारित किये गये हैं. धनबाद प्रतिनिधि आकाश कुमार वर्णवाल ने बताया कि सर्वोच्च 50 टीमों का मुख्य चरण के लिए चयन होगा, जो महोत्सव में भाग लेंगे. वहां उन्हें रोबोटिक्स, एरो-मॉडलिंग जैसे कई प्रतियोगिताओं में भाग लेने एवं नोबेल पुरस्कार विजेताओं को समझने का मौका मिलेगा. परीक्षा में भाग लेने के लिए स्टूडेंट्स अपने प्रिंसिपल से संपर्क कर सकते हैं या वेबसाइट ३ीूँल्लङ्म३ँ’ङ्मल्ल.३ीूँल्ल्रूँी.ङ्म१ॅ से विस्तृत जानकारी ले सकते हैं.
आइआइटी स्टूडेंट्स लेंगे टेक्नोथ्लॉन की परीक्षा
संवाददाता. धनबादआइआइटी गुवाहाटी के छात्र धनबाद समेत पूरे देश के 200 शहरों में टेक्नोथ्लॉन की परीक्षा का आयोजन करने जा रहे हैं. पहले चरण में धनबाद में यह परीक्षा जुलाई माह में होगी. इस परीक्षा में सफल होने वाले छात्र-छात्राओं को आइआइटी गुवाहाटी के वार्षिक तकनीकी महोत्सव (टेक्नीचे) में बुलाया जायेगा. परीक्षा की खास बात […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement