27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दल-बदलुओं को सबक सिखाने का समय : शरत

फोटोगोविंदपुर / बलियापुर/ सिंदरी. सिंदरी के निर्दलीय प्रत्याशी शरत दुदानी ने बुधवार को गोविंदपुर, बलियापुर व सिंदरी में कार्यकर्ताओं का सम्मेलन किया. बूथ स्तरीय समर्थकों के साथ बैठक कर रणनीति बनायी. गोविंदपुर में बैठक की अध्यक्षता प्रयाग कुभंकार ने की, जबकि संचालन दिनेश मंडल ने किया. कार्यक्रम में हरिशंकर अग्रवाल, बलराम साव, ओम प्रकाश बजाज, […]

फोटोगोविंदपुर / बलियापुर/ सिंदरी. सिंदरी के निर्दलीय प्रत्याशी शरत दुदानी ने बुधवार को गोविंदपुर, बलियापुर व सिंदरी में कार्यकर्ताओं का सम्मेलन किया. बूथ स्तरीय समर्थकों के साथ बैठक कर रणनीति बनायी. गोविंदपुर में बैठक की अध्यक्षता प्रयाग कुभंकार ने की, जबकि संचालन दिनेश मंडल ने किया. कार्यक्रम में हरिशंकर अग्रवाल, बलराम साव, ओम प्रकाश बजाज, गाजुउद्वीन अंसारी, डीएन सिंह, सुभाष गिरि, ऋृषि रमन नाग, फणिभूषण मंडल, किशन अग्रवाल, हेमंत भगत, धनश्याम अग्रवाल, सुबोध भगत, हरिओम बंसल, उत्तम मंडल, अजय गिरि आदि थे. उनके पक्ष में बाजार क्षेत्र में मोटरसाइकिल जुलूस भी निकाला गया. बलियापुर की बैठक में दीपू लाला, सुदर्शन सिंह, अरुण महतो, चैतू महतो, बादल गोराई, जीएम मोदक, उत्तम चौबे, भागवत धीवर, उत्तम सर्खेल, मिंटू साव, राजा चक्रवर्ती, अलताफ अंसारी आदि शामिल थे, जबकि सिंदरी में रंजीत कुमार, अशोक शर्मा, संजू महतो, लक्की सिंह, अमित सिंह, दिलीप सिंह, केदारनाथ शर्मा, अमित सिंह, दिलीप महतो, सिनोद महतो, कर्ण सिंह, राहुल सिंह आदि मौजूद थे. उन्होंने कहा कि समय आ गया है दल-बदलुओं को सबक सिखाने का. हम अब चूक जायेंगे तो पछताना पड़ेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें