निरसा: निरसा उत्तर के भागाबांध में मंगलवार की शाम मासस की सभा के दौरान काफी हो हंगामा हुआ. फाब्ला व झामुमो समर्थक मासस कार्यकर्ताओं से भिड़ गये. मंचासीन विधायक अरूप चटर्जी को इसके कारण सभा रद्द करनी पड़ी. फिर लोग शांत हो गये. बताया जाता है कि भागाबांध मोड़ पर मासस की सभा चल रही थी.
सभा में झामुमो के कतिपय समर्थक मासस में शामिल होने वाले थे. मासस कार्यकर्ताओं के अनुसार झामुमो समर्थकों ने मासस में शामिल होने आ रहे युवकों को रोका और मासस कार्यकर्ताओं को चुनौती दी.
इसी बात को लेकर विवाद बढ़ा. विधायक ने मामला को शांत कराया. इसी बीच झामुमो प्रत्याशी अशोक मंडल व फाब्ला प्रत्याशी अपर्णा सेनगुप्ता भी पहुंच गये. वहीं झामुमो व फाब्ला कार्यकर्ताओं का कहना है कि मंच से विधायक व उनके समर्थक अपर्णा सेनगुप्ता व अशोक मंडल के खिलाफ अनाप-शनाप बोल रहे थे. इसका उन्होंने विरोध किया.