धनबाद: ऊर्जा विभाग विभागीय घाटे को पाटने के लिए अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी मीटर लगायेगा. वहां के उपभोक्ताओं को शहरी क्षेत्र से कम दर पर बिजली मिलती रहेगी. लेकिन जितनी खपत करेंगे, उसके सारे पैसे नियमित भरने होंगे.
ऊर्जा विकास लिमिटेड के कार्यपालक अभियंता मो असगर अली अंसारी ने बताया कि बोर्ड मुख्यालय से आये पत्र के आलोक में इस काम में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है. बताया कि अभी ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकांश जगहों पर मीटर नहीं लगाये गये हैं. इस कारण वे लोग दिन रात तो बिजली जलाते ही रहते हैं. साथ ही हीटर का उपयोग कर रहे हैं. इससे विभाग को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है.
15 प्रतिशत घाटा को कम करने का निर्देश : बोर्ड मुख्यालय के एमडी (वितरण विभाग) ने धनबाद के महाप्रबंधक को पत्र लिख कर ऊर्जा विभाग के लॉस को 15 फीसदी कम करने का निर्देश दिया है. अभी ऊर्जा विभाग को प्रतिमाह तकनीकी गड़बड़ी एवं चोरी के कारण 30 फीसदी लॉस होता है. एमडी ने बिजली बचाने के लिए और किस तरह के उपाय किये जा सकते हैं इसके बारे में भी जानकारी मांगी है.
और क्या -क्या किये जा रहे उपाय : लॉस में कमी लाने के लिए जहां सभी ट्रांसफॉर्मर पर मीटर लगाये जा रहे हैं, वहीं तकनीकी लॉस में कमी लाने के सब स्टेशन को और दुरुस्त करने को कहा गया है. चोरी रोकने के लिए छापामारी अभियान को और तेज किया जायेगा. एलटी लाइन को भी और दुरुस्त किया जायेगा. मीटर घर के अंदर की जगह घर के बाहर बरामदे पर लगाने को कहा गया है. शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के सभी जगहों पर इलेक्ट्रोनिक मीटर लगाये जायेंगे. एटीपी को और भी मुस्तैदी से काम करने को कहा गया है.
वृद्धा पहुंची अपने घर
धनबाद. बुधवार को रास्ता भटक कर महिला थाना पहुंची वृद्ध महिला पूर्णिमा गोस्वामी को महिला थानेदार अगुस्टिना लकड़ा ने उनके घर पहुंचा दिया है. महिला रानीबांध की रहनेवाली थी. उनका बेटा मनोज गोस्वामी गोविंदपुर में स्कूल चलाता है. वह सब्जी लाने घर से निकली थी. रास्ता भटकने पर एक रिक्शा वाला ने उसे महिला थाना पहुंचा दिया था.